Yamaha RX100 225cc Price in India: जल्द ही आरहा है Yamaha rx 100 new model मार्केट में

Ganesh Rathod
5 Min Read

Yamaha RX100 225cc की पहिली तस्वीर आते ही मार्केट में खलबली मची हुई है। यामाहा के सभी फँस तो Yamaha RX100 225cc के आने की खुशी से झूम उठे है। यामाहा कंपनी RX100 को एक नए इंजन के साथ भारत में लाने के बारे में सोच रही है। अब तक कंपनी की और से इसके लॉन्च को लेकर कोई खबर सामने नहीं आयी है। पर क्या सचमे Yamaha rx 100 new model के साथ भारत में लॉन्च होने वाली है, अगर हुई तो भी कब होगी और Yamaha RX100 225cc Price क्या होगी। आइये साथियों इस लेख में आगे बढ़ते है और आपके इन सभी सवालों का जवाब जान लेते है।

Yamaha RX100 History

Yamaha RX100 का भारतीय मोटर साइकिलिंग के इतिहास में काफी बढ़िया इतिहास रहा है, Yamaha RX100 को भारत में 1985 में लॉन्च किया गया था। इसके शानदार परफॉरमेंस और डिज़ाइन के वजह से यह बाइक काफी लोकप्रिय हुई थी। इस मोटर साइकिल को 98cc, दो-स्ट्रोक, और एकल सिलेंडर इंजन से संचालित किया गया था। इस मोटर साइकिल को इसके शानदार प्रदर्शन और इसके आवाज के वजह से काफी लोक प्रियता प्राप्त हुई थी। इस मोटर साइकिल का डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव डिज़ाइन था। उस समय जो बाइक राइडिंग में इंटरेस्ट रखते थे, उन्हें Yamaha RX100 मोटर साइकिल काफी पसंद आयी थी। पर कुछ कारणों के वजह से बादमे इस मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग को रोक दिया गया।

Yamaha RX100 Engine

Yamaha RX100 225cc मोटर साइकिल को लेकर यह बात सामने आरही हे कि इस बाइक में हमें 225.9 cc इंजन देखने मिल सकता है जोकि 20.1 बीएचपी का पावर आउटपुट और 19.93 nm का पीक टॉर्क देगा।

और ऐसी भी खबरे सामने आरही हे की Yamaha RX100 225cc जब मार्किट में आएगी, तब सीधे नंबर प्लेट के साथ ही आपको यह मोटर साइकिल देखने मिल जाएगी।

Yamaha RX100 Design

Yamaha rx 100 new model के डिज़ाइन की अगर हम बात करे तो इसका डिज़ाइन आपको काफी सिग्नेचर स्टाइल में देखने मिलेगा, क्योंकि यह Yamaha RX100 का एक अपग्रेडेड वर्जन साबित हो सकता है। इसीलिए इसका लुक भी काफी शानदार हो सकता है। ऐसी उम्मीद है की Yamaha RX100 225cc आपको एक बड़े इंजन के साथ देखने मिले। आपको इस मोटरसाइकिल का डिज़ाइन एकदम चिकने और हलके कलर में देखने मिल सकता है।

Yamaha RX100 Launch Date in India

कंपनी ने Yamaha RX100 225cc launch date को लेकर अब तक आधिकारिक रूप से किसी बात की घोषणा नहीं की है, पर कुछ सूत्रों से ऐसा पता चल रहा है की आपको Yamaha RX100 225cc 2025 में लॉन्च होती दिखाई देगी। और ऐसा भी हो सकता हे की यह मोटर साइकिल आपको 2024 का साल ख़त्म हो जाने से पहिले ही देखने मिल जाए।

Yamaha RX100 Price in India

Yamaha RX100 225cc Price को लेकर भी कंपनी की तरफ से कोई स्टेटमेंट जाहिर नहीं हुआ है, क्योंकि यामाहा कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर भी कोई खबर अब तक रिलीज नहीं की है, पर रिपोर्ट्स के अनुसार यह खबर सामने आरही है की इस बाइक की कीमत आपको 1.25 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये की बिच दिखाई दे।

तो साथियों यह थी Yamaha RX100 225cc के बारे में जानकरी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना। और इसी तरह के बाइक और कार लांच से जुड़े आर्टिकल देखने के लिए इस पेज को बुकमार्क भी जरूर करना।

Frequently Asked Questions

  • Yamaha RX100 225cc भारत में कब लॉन्च होगी?

    Yamaha RX100 225cc कब लॉन्च होने वाली है इसके बारे में आधिकारिक तौर से कोई अपडेट नहीं आयी है।

  • Yamaha rx 100 new model की प्राइस क्या होने वाली है?

    Yamaha rx 100 new model को लेकर अभी तक कोई जानकारी कंपनी की और से सामने नहीं आयी है, पर रिपोर्ट्स के अनुसार यह बताया जा रहा है की इसकी कीमत 1.25 लाख से 1.50 लाख के बिच होगी।

ganesh profile

हेलो गाइस मेरा नाम गणेश राठोड है। मुझे टेक्नोलॉजी में बोहत रूचि है, और मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हासिल करना और लोगो के साथ ऐसी जानकारी शेयर करना काफी अच्छा लगता है। खबरे दिन भर के माध्यम से में टेक्नोलॉजी और ट्रेडिंग से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा।

Share This Article
5 Comments