WhatsApp Dial Pad Update: दुनिया का सबसे बड़ा और सबका पसंदीदा मेसेजिंग ऍप लगातार कोई न कोई अपडेट लेकर आता ही रहता है। और व्हाट्सप्प के लगभग सभी अपडेट लोगों को काफी पसंद भी आते है। व्हाट्सप्प के हर एक अपडेट से सभी यूजर का एक्सपेरिएंस स्मूथ और शानदार होता है। पिछले कुछ दिनों से हमें व्हाट्सप्प की तरफ से तेजी से अपडेट देखने मिल रहे है, और अब एक और नया व्हाट्सप्प का अपडेट आया है, जिसकी मदत से आपको व्हाट्सप्प में ही डायल पैड देखने मिलेगा।
व्हाट्सप्प यूज़ करते समय जब आपको किसी का भी नंबर सेव करना होता था, तब आपको पहिले आपके फ़ोन में जाकर डायल पैड ओपन करना पड़ता था, फिर आप नंबर सेव करते थे। और बादमे व्हाट्सप्प पर आकर कई बार रिफ्रेश करने के बाद वह नंबर दिखाई देता था, ऐसे में इस पुरे प्रोसेस को बोहत ज्यादा टाइम लग जाता था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब व्हाट्सप्प ने एक अपडेट निकाला है जिसका नाम WhatsApp Dial Pad Update इस अपडेट की मदत से आप व्हाट्सप्प में ही डायल पैड ओपन कर सकते हो। और किसी का भी नंबर डायल करके उसे व्हाट्सप्प पर सेव भी कर सकते हो। यह अपडेट अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है, इसको मात्र बीटा वर्जन पर ही टेस्ट किया गया है। और बोहत ही जल्दी आपको यह अपडेट आपके व्हाट्सप्प पर भी देखने मिलेगा।
उम्मीद है की WhatsApp Dial Pad Update की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी कमेंट करके जरूर बताना।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।