Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक्स 2024 में 06 ऑगस्ट को विनेश ने रेसलिंग में फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए गोल्ड या सिल्वर में से एक मेडल पक्का कर लिया था। और आज रात को उनका फाइनल मैच खेला जाना इसके पहले भारत के सभी फैंस के लिए बोहत ही बुरी खबर सामने निकलकर आयी है। पेरिस ओलंपिक्स 2024 से विनेश फोगट को डिसक्वालिफाई कर दिया है। जिसका झटका पुरे भारत को लगा है।
Vinesh Phogat All Matches Highlights
विनेश फोगट ने अपना पहला मुकाबला जापान की सुसाकि के साथ खेला जो पिछले ओलंपिक्स की गोल्ड मैडल विजेता थी। सुसाकि के साथ बहुत ही काटे की टक्कर देखने मिली थी, विनेश की इस मुकाबले में लगभग हार तय थी पर आखिरी 10 सेकंड्स में मैच जो पलटवार देखने मिले जिससे विनेश ने लगभग हारे हुए मैच में 3-2 की लीड से जित हासिल कर ली। और जापान की सुसाकि जो पिछले 82 मुकाबलों में से एक भी मैच नहीं हारी थी उन्हें हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
विनेश फोगट का अगला मैच यानि क्वार्टर फाइनल का मुकाबला यूक्रेन की ओकसाना के साथ हुआ, इस मैच में भी विनेश की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया गया था, और इस मैच में भी विनेश ने 7-5 की लीड हासिल करके इस मुकाबले को जीता। और सेमि फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
विनेश का सेमि फाइनल का मुकाबला क्यूबा की रेसलर गूजमैन लोपेज के साथ हुआ, और इस मैच में भी उनका काफी शानदार प्रदर्शन देखने मिला। और इस सेमि फाइनल के मैच में उन्होंने 5-0 की लीड से क्यूबा की रेसलर गूजमैन लोपेज भी को हराया, और फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
आज 7 ऑगस्ट को विनेश का फाइनल मुकाबला खेला जाना था, पर Vinesh Phogat Weight को लेकर कुछ ऐसी खबर आयी जिसे सुनकर सभी भारत वासियों का दिल टूट गया है। विनेश का 50 किलो की केटेगरी में 100 ग्राम वजन अधिक पाया गया है जिसके कारण उन्हें डिसक्वालिफाई किया गया है।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।