Mirabai Chanu Caste Hindi: मीराबाई एक ऐसा नाम जिसने ओलिंपिक 2020 में सिल्वर मैडल जीतकर यह साबित कर दिखाया था की वह भारत के लिए कितनी अहम् खिलाडी है। ओलंपिक्स 2024 में भी उनकी और से काफी शानदार प्रदर्शन देखने मिला। हमेशा से उनका एक ही सपना रहा है की भारत के लिए वह गोल्ड मेडल लाये, और इसी के तैयारी में उन्होंने कई साल कठिन परिश्रम किये और गोल्ड मेडल जितने के तैयारी में बनी रही।
हर कोई मीरा बाई चानू किस जाती की है यह जानने के लिए बेचैन है, अगर आप भी मीराबाई चानू किस जाती की है यह जानना चाहते हो तो आपको बता दे की मीराबाई चानू मैतेई समुदाय से है जो मणिपुर में स्थित है। वैसे तो हर कोई खिलाडी भारत के लिए खेलता है इन्हे उनके जाती से जज नहीं करना चाहिए। पर बस जानकारी के लिए इनके जाती के बारे में बताया गया है।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।