Deepika Kumari Caste: ओलंपिक्स 2024 में भारत को अब तक 3 मेडल मिल चुके है और दीपिका कुमारी से भारत के लिए आर्चरी (Archery) में चौथा मैडल लाने की उम्मीद की जा रही है। दीपिका कुमारी का क्वार्टर फाइनल का मैच 3 ऑगस्त 2024 को इंडोनेशिया के खिलाफ खेला जाने वाला है। और उम्मीद है की दीपिका इस मैच को जीतकर सेमि फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी, बस इतना ही नहीं बल्कि वो भारत के लिए गोल्ड मेडल भी प्राप्त करेगी। दीपिका के ओलंपिक्स के प्रदर्शन को देखते हुए काफी सारे लोग उनके बारे में यह जानना चाहते है की दीपिका कुमारी किस जाती की है (Deepika Kumari Caste) अगर आप भी इसके बारे में जानें चाहते हो तो इस लिख में अंत तक जरूर बने रहिये, क्योंकि इस लेख में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।
Deepika Kumari Caste
हम अगर बात करे दीपिका कुमारी के जाती की (Deepika Kumari Cast) तो वह कुशवाह जाती से है। झारखंड में कुशवाह जाती का पूरा सामाजिक समूह है, जो कृषि और व्यापार के क्षेत्र में कार्यरत होते है। दीपिका एक बोहत ही गरीब परिवार से आती है, उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाये करते थे, और बचपन से ही दीपिका ने अपने माता पिता का बहुत संघर्ष देखा है जिसके चलते उनकी हमेशा कुछ बड़ा करने की चाह थी। और आज उन्होंने साबित कर दिखाया है की भले ही आप कही से भी हो लेकिन आपमें कुछ करने का जूनून हो तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको रोक नहीं सकती।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।