पुलिस ने 4 ट्रकों से पकड़ा हजारों करोड़ों का कॅश, फिर भी उन्हें छोड़ना पढ़ा

Akash Chavan
1 Min Read

बस कुछ ही दिनों में भारत भर में इलेक्शन होने वाला है, इसीके चलते हर जगह पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त देखने मिल रहा है। रास्ते से चल रही गाड़ियों चेक किया जा रहा है, ऐसे में आंध्र प्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर आरही है। आंध्र प्रदेश में पुलिस के चेकिंग के दौरान एक के पीछे एक 4 ट्रक आरहे थे जिनमे हजारों करोड़ का कॅश मिला। इतना कॅश देखकर आंध्र प्रदेश पुलिस भी हैरान हो गयी। पर कुछ देर बाद उन ट्रकों से जुडी कुछ ऐसी जानकारी पलिस को मिली की उन्होंने उन चरों ट्रकों को छोड़ दिया।

WhatsApp Channel Join Now

दरअसल इन चारो ट्रकों में 2000 करोड़ का कॅश था। इन 2000 करोड़ के कॅश में गंदे और ख़राब नोट थे। जोकि बैंको के कॅश थे। इसकी पूरी जांच पड़ताल करने के बाद पता चला की यह कॅश ICICI, IDBI और Federal बैंक के थे। यह सभी कॅश भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यालय में जा रहे है।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment