Swapnil Kusale Caste: जानिए किस जाति के है स्वप्निल कुसाले 

Akash Chavan
3 Min Read

Swapnil Kusale Caste: साथियों स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) यह पूरे भारत में एक ऐसा नाम बना हुआ है जो काफी चर्चाओं में चल रहा है, और चर्चा में हो भी क्यों ना। क्योंकि स्वप्निल कुसाले ने भारत के लिए ऐसा काम किया है जिससे सिर्फ उनका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा भारत गर्व कर रहा है। स्वप्निल कुसाले पेरिस ओलंपिक्स 2024 में मेडल हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह के बाद वह अब मेडल हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने है। उनके इस जीत से लगभग हर कोई उनके इस प्रदर्शन और स्वप्निल कुसाले किस जाति से है यह जानने के लिए बेचैन है। तो आइए इस लेख में और आगे बढ़ते है और उनके बारे में पूरी जानकारी लेते है।

Swapnil Kusale Olympics 2024 Performance 

स्वप्निल ने मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (Men’s 50 meter rifle 3 position) में भारत के लिए प्रतिनिध्वता की थी और इस खेल में उन्होंने भारत के लिए कांस्य पदक (Bronze Medal) प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में वह गोल्ड मेडल हासिल करने से मात्र एक चोटीसी गलती से चूक गए, वरना वह इस साल भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते थे। पर उनके कड़े परिश्रम से आज उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। और अगले ओलंपिक्स में उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद भी रखी जा सकती है और वह गोल्ड मेडल लाने में सक्षम भी हो जायेंगे।

स्वप्निल कुसाले किस जाति के है (Swapnil Kusale Caste)

जब से स्वप्निल ने मेडल जीता है तब से वह काफी चर्चाओं में बने हुए है, काफी सारे लोग स्वप्निल कुसाले किस जाति से है यह जानना चाहते है, और अगर हम उनके जाति को बात करे तो वह हिंदू मराठा (Hindu Maratha) जाति के है, जो की कोल्हापुर के मिल निवासी है। 

साथियों उम्मीद है की स्वप्निल कुसाले किस जाति से है, और उनके ओलंपिक्स के प्रदर्शन के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमे कमेंट करके जरूर बताना।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment