Sonu Sood एक ऐसा नाम है जिन्हे काफी लोगों ने भगवान् का दर्जा दिया है। पिछले 4 से 5 सालों से वह लगातार किसी न किसी की मदत करते नजर आरहे है। और अब फिर एक बार एक ऐसी खबर सामने आयी है की यह बात जानने के बाद आपकी सोनू सूद के प्रति और भी रेस्पेक्ट बढ़ जायेगी। सोनू सूद ने एक 22 महीने के बच्चे की जान बचायी है।
जयपुर के इस छोटे बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर एस्ट्रोफी(SMA) टाइप 2 की बीमारी थी। जो दुनिया में एक बोहत ही रेयर बीमारी मानी जाती है। इस बच्चे के इलाज के लिए दुनिया के सबसे महंगे इंजेक्शन की जरुरत थी जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपये है। सोनू सूद ने बच्चे के इलाज के क्राउड फंडिंग के जरिये इस रक्कम को इक्कठा करना शुरू किया और 3 महीने में लगभग 9 करोड़ जैसी बढ़ी राशि जमा की गयी। सोनू सूद को इस मदत में काफी लोगों से मदत मिली और उन्होंने अपनी और से भी कुछ राशि इसमें लगाकर उस नन्हे बच्चे को दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन दिलाया।
और पिछले कुछ सालों से सोनू सूद ने इसी तरह के सोशल वर्क करके काफी लोगों की जान बचायी है। आपको इस बात का तो पता ही होगा की किस तरह सोनू सूद लॉक डाउन में गरीबों की मदत करने में लगे हुए थे। उन्होंने पिछले कुछ सैलून में फिल्मो में कम काम किया है और सोशल वर्क में ज्यादा से ज्यादा समय दिया है।
सोनू सूद एक्टिंग के साथ अब डायरेक्टर का काम भी शुरू कर रहे है, बस कुछ ही समय बाद उनकी फिल्म फ़तेह आने वाली है जिसमे सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडेज लीड रोल में दिखाई देगी।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।