Poco कंपनी के नए Smartphone का बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी आ गयी है। Poco कंपनी बहुत जल्दी अपने नए धांसू Smartphone को भारत में लॉन्च करने जा रही है, इस Smartphone का नाम POCO F6 है। पोको कंपनी द्वारा पिछले साल मई महीने में लॉन्च किया गया POCO F5 5G का यह सक्सेसर हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार POCO F6 कुछ हफ्ते पहले कई सर्टिफिकेशन सीटों पर देखा गया है।
माईस्मार्टप्राइस के एक रिपोर्ट के अनुसार, POCO F6 को बेंचमार्क प्लेटफार्म गीकबेंच पर मॉडल नंबर 23113RKC6G के साथ देखा गया है इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन को ग्लोबल मार्केट में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में इसलिए के द्वारा हम आपको POCO F6 के बारे में बताने वाले हैं जैसे इसके फीचर्स, बैटरी, डिस्पले, स्पेसिफिकेशन आदि। तो अगर आप भी POCO F6 के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े।
Launch Date of POCO F6 In India
रिपोर्ट के अनुसार, POCO कंपनी का नया Smartphone Poco F6 भारत में इसी साल मई महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इस Smartphone में कई सारे बेहतरीन फीचर्स मौजूद है जो इसे यूनीक Smartphone बनता है। अगर आप एक नए स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो POCO F6 Smartphone के बारे में एक बार जरूर जानकारी प्राप्त कर ले। इस फोन के बेहतरीन फीचर्स के बारे में हमने लेख के नीचे बताया है।
POCO F6 Processor
POCO F6 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लांच किया जाने वाला है, इसमें एंड्रॉयड वर्जन 14 का सपोर्ट दिया जा सकता है। POCO F6 में MediaTek Dimensity 9300 थर्ड जनरेशन के चिप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस Smartphone में 8GB, 12GB, 16GB रैम की सुविधा और 256GB और 512GB तक का स्टोरेज भी दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है जिसके चलते आप कोई काम बेहद ही आसानी के साथ कर सकते हैं।
POCO F6 Display
POCO F6 Smartphone में 6.67 इंच का Super Amoled डिस्प्ले दिया गया है। इस Smartphone का पिक्सल रेजोल्यूशन 2712 x 1220 pixels हैं। इस Smartphone में सबसे बड़ा खास बात यह है कि इसमें करने का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास V5 का प्रोटेक्शन का सुविधा मिलती है। POCO F6 Smartphone में 144hz का रिफ्रेश रेट है। यह Smartphone पंच होल डिजाइन के साथ बनाया गया है जिसके डिस्प्ले बेजल नहीं है।
POCO F6 Camera
POCO F6 में क्वॉड कैमरा सिस्टम दिया गया है। इस Smartphone का प्राइमरी कैमरा 64 MP का है, जिसमें f/1.8 अपर्चर है। इस इस Smartphone का दूसरा कैमरा 12 MP का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा है, जिसमें f/2.2 अपर्चर है। वहीं इसका तीसरा कैमरा 8 MP का माइक्रो कैमरा है जिसमें f/2.4 अपर्चर है।
इसके अलावा फोन में मौजूद चौथ कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर है, जिसमें f/2.4 अपर्चर है। POCO F6 में फ्रंट कैमरा के रूप में 50MP का कैमरा दिया गया है जिससे शानदार सेल्फी या वीडियो कॉलिंग किया जा सकता है। इसमें फ्रंट कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग 1920×1080@30fps पर किया जा सकता है। अगर आप फोटो खींचने के शौकीन हैं तो इस स्मार्टफोन का चयन कर सकते हैं।
POCO F6 Battery And Features
यह Smartphone लंबे बैटरी लाइफ के साथ आता है। POCO F6 में 5000mah की लिथियम-पॉलीमर बैटरी दिया गया है। यह बैटरी इस Smartphone को पूरे दिन बहुत आराम से चला सकती है। वही इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 90 वाट का फास्ट चार्ज दिया जाएगा।
इस Smartphone को एक बार चार्ज करने के बाद आपको डायरेक्ट इसे रात में ही चार्ज करना होगा। 0% से 100% चार्ज होने में इस Smartphone को लगभग 2 घंटे का समय लग सकता है। लेकिन POCO F6 में वायरलेस चार्जिंग का सुविधा मौजूद नहीं है।
POCO F6 Expected Price
Poco F6 की ऑफिशियल कीमत अभी तक लागू नहीं कि गई हैं, इस स्मार्टफोन को इसी साल मई महीने में लॉन्च की जाने की संभावना है। भारत में POCO F6 की अनुमानित कीमत 36,990 होने की उम्मीद है। यह कीमत POCO F6 की शुरुआती कीमत हो सकती है। वही POCO F6 के टॉप वैरियंट लेने पर इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।
Will the Processor Help In Gaming or Not?
POCO F6 Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाने वाला है जो की गेमिंग के लिए एक पावरफुल प्रोसेसर माना गया है। इस प्रोसेसर के मदद से आप POCO F6 में Call of Duty और PUBG जैसे बेहतरीन मोबाइल बहुत आसानी के साथ खेल सकते हैं। इस प्रोसेसर के चलते आपका गेम न कभी भी नहीं रुकेगा और न ही Lack होगा।
Frequently Asked Questions
-
पोको कंपनी द्वारा POCO F6 Smartphone को कब लांच किया जा सकता है?
पोको कंपनी द्वारा POCO F6 Smartphone को इसी महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
-
POCO F6 की कीमत कितनी है?
POCO F6 की कीमत के बारे में अभी तक कंपनी के द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दिया गया है लेकिन संभावित तौर पर इसकी शुरुआती कीमत 36990 हो सकता है।
-
POCO F6 Smartphone में कितना mah का बैटरी दिया जा सकता है?
POCO F6 Smartphone में 5000 mah का बैटरी दिया जा सकता है।
-
POCO F6 Smartphone में कौन सा प्रोसेसर दिया जा सकता है?
POCO F6 Smartphone में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
निष्कर्ष:
दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको POCO F6 Smartphone के बारे में विस्तार से बताया है। कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार यह बताया जा रहा है कि POCO F6 Smartphone को इसी साल में महीने में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप एक दमदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे में जरूर सोच सकते हैं। अगर आपको POCO F6 Smartphone से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो ऊपर दिए गए लिंक को अंत तक पूरा पढ़ें। उम्मीद करता हूं कि यह लेख आप को पसंद आया होगा और इससे अच्छी जानकारी भी मिली होगी इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
हेलो गाइस मेरा नाम गणेश राठोड है। मुझे टेक्नोलॉजी में बोहत रूचि है, और मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हासिल करना और लोगो के साथ ऐसी जानकारी शेयर करना काफी अच्छा लगता है। खबरे दिन भर के माध्यम से में टेक्नोलॉजी और ट्रेडिंग से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा।