POCO C61 Launch and Price in India: मात्र 6999 में मिलेगा तगड़ा फ़ोन

Ganesh Rathod
4 Min Read

POCO C61 Launch and Price in India: 10,000 के प्राइस सेगमेंट में आने वाले फ़ोन काफी बिकते है, और इस प्राइस में अब एक से बढ़कर एक फ़ोन आने लगे है। जो फीचर्स कुछ सालों पहिले 15 से लेकर 20 हजार के फ़ोन में मिल रहे थे, वह फीचर्स अब आपको 7-8 हजार के फ़ोन में देखने मिल जायेंगे। मोबाइल फ़ोन्स की बढ़ती डिमांड और प्रतियोगिता को देखते हुए हर एक कंपनी कम से कम बजट में बढ़िया फ़ोन बनाने में लगा है। और इस बार POCO की तरफ से भी POCO C61 लॉन्च हुआ है। इसके शानदार फीचर्स और प्राइस जानके आप भी शॉक हो जायेंगे। तो चलिए इस लेख में आगे बढ़ते है और जानते है POCO C61 Launch and Price से जुडी सभी बाते।

WhatsApp Channel Join Now

POCO C61 Price in India

POCO C61 के आपको २ वेरिएंट देखने मिलेंगे जिनकी कीमत में छोटा मोटा फरक है। 4GB RAM + 64GB Storage वाले फ़ोन की कीमत लगभग 6,999 रुपये होने वाली है, वही 6GB RAM + 128GB Storage वाले फ़ोन की कीमत लगभग 7,999 रुपये होने वाली है। POCO C61 आपको ३ अलग अलग कलर में भी देखने मिलेगा। जैसे की ethereal blue, diamond dust black और mystical green इन तीन कलर में यह फ़ोन मौजूद है।

Poco India के ऑफिशल ट्विटर (X) अकाउंट से इसके पहिली सेल की जानकरी भी दी गयी है। इस फ़ोन के पहिली सेल 28 मार्च 12:00 PM को फ्लिपकार्ट के ईकॉमर्स स्टोर पर देखने मिलेगी।

POCO C61 Features

10,000 के रेंज में यह एक दमदार स्मार्ट फ़ोन है, POCO C61 दमदार फीचर्स आपको इस फोन को खरीदने के लिए मजबूर कर देंगे, चलिए इस लेख में आगे बढ़ते है और जानते है इस फोन के दमदार फीचर्स के बारे में।

WhatsApp Channel Join Now

डिस्प्ले

इस फ़ोन में आपको 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का 6.71 इंच का HD डिस्प्ले देखने मिलेगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है।

परफॉर्मेंस

WhatsApp Channel Join Now

POCO C61 में आपको MediaTek Helio G36 प्रोसेसर देखने मिलेगा, जोकि एक शानदार प्रोसेसर है, और रैम और स्टोरेज की अगर बात करे तो या फ़ोन 4GB और 6GB रैम के मेमोरी के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। और इसके साथ आपको माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी देखने मिलेगा।

कैमरा

इस फ़ोन में 8 मेगा पिसल का बैक कैमरा जो की Ai सपोर्ट के साथ मिलेगा, वही अगर फ्रंट कैमरा की बात करे तो आपको 5 मेगा पिक्सेल का कैमरा देखने मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now

बैटरी

इस फ़ोन के सबसे ख़ास फीचर की बात करे तो इसकी 5000mAh की बैटरी सबसे आकर्षित चीज है। और चार्जर की बात करे तो इस फ़ोन के साथ आपको 10W का A to C टाइप चार्जर देखने मिलेगा।

Other Features

इस फोन का बैक साइड ग्लास से बना हुआ है। इसमें साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर का फीचर दिया गया है। 3.3 mm का हेडफोन जैक दिया गया है। इसके साथ डुअल 4G सिम सपोर्ट भी देखने मिलेगा।

साथियों कैसी लगी आपको यह जानकारी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।

ganesh profile

हेलो गाइस मेरा नाम गणेश राठोड है। मुझे टेक्नोलॉजी में बोहत रूचि है, और मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हासिल करना और लोगो के साथ ऐसी जानकारी शेयर करना काफी अच्छा लगता है। खबरे दिन भर के माध्यम से में टेक्नोलॉजी और ट्रेडिंग से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा।

Share This Article
Leave a comment