Infinix GT 20 Pro Launched in India: दमदार बैटरी के साथ मिलेगा तगड़ा गेमिंग परफॉरमेंस

Ganesh Rathod
4 Min Read

Infinix GT 20 Pro भारत में लॉच हो चूका है, Infinix कंपनी लगातार भारतीय मार्केट में नए नए फ़ोन लाने में लगी हुई है। और हर एक नए लांच किये गए फ़ोन में कुछ न कुछ नया फीचर देखने मिलता है। जिन लोगों को बजट में एक अच्छा गेमिंग फ़ोन खरीदना होता है उनके लिए Infinix यह एक सबसे बेस्ट विकल्प है। गेमिंग को ध्यान ने रखते हुए इस फ़ोन में बेस्ट गेमिंग प्रोसेसर और डिस्प्ले लगाया जाता है। और एकदम बजट प्राइस रेंज में इस फ़ोन को लॉच किया गया है। तो आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है और Infinix GT 20 Pro से जुडी सभी बाते जान लेते है।

WhatsApp Channel Join Now

Infinix GT 20 Pro Design

अगर आप गेमिंग फ़ोन खरीदने की सोच रहे हो तो इस फ़ोन की डिज़ाइन आपको काफी पसंद आने वाली है। शानदार डिज़ाइन वाला यह फ़ोन अपने फीचर्स के लिए जाना जाता है, यह फोन साइबर मेका डिज़ाइन में आता है को दिखने में काफी कूल लगता है। अन्य फ़ोन की तरह आपको इस फ़ोन में सिम कार्ड ट्रे, माइक्रोफोन, टाइप C केबल कनेक्टर, स्पीकर, JBL स्टीरिओ स्पीकर, पावर ऑन ऑफ बटन, वॉल्यूम अप डाउन बटन, नॉइज़ कैंसलेशन और IR ब्लास्टर जैसे डिज़ाइन फीचर देखने मिलेंगे। इस फ़ोन के weight की बात करे तो यह फ़ोन लगभग 195 ग्राम का है।

Infinix GT 20 Pro Display

इस फ़ोन के अगर डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन का डिस्प्ले 6.78 इंच का फुल HD डिस्प्ले आता है, जो की 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का AMOLED डिस्प्ले है। और फ़ोन के चारो कार्नर में बोहत ही पतले bezel है। जो इस फ़ोन के लुक को बेहतरीन और गेमिंग के लिए एक खूबसूरत डिस्प्ले बनाता है। जिस तरह का इस फ़ोन का स्पीकर, स्टेरिओ स्पीकर, और फुल HD डिस्प्ले है, इसीलिए इस फ़ोन से मल्टीमीडिया का एक्सपेरिएंस भी मजेदार होने वाला है।

इसे भी जरूर पढ़िए: Realme GT 6T

WhatsApp Channel Join Now

Infinix GT 20 Pro Specifications

FeatureSpecification
Display6.78-inch FHD+ (1080 x 2436 pixels) 10-bit LTPS AMOLED, 144Hz refresh rate, 360Hz touch sampling rate, 1500Hz touch sampling rate (peak)
OSAndroid 14, XOS 14
ChipsetMediaTek Dimensity 8200 Ultimate (4nm)
CPUOcta-core (1x 3.1 GHz Cortex-A78, 3x 3.0 GHz Cortex-A78, 4x 2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G610 MC6
RAM8GB or 12GB LPDDR5X
Storage256GB or 512GB UFS 3.1
Rear CameraTriple camera system: 108MP Samsung HM6 primary sensor, 2MP ultra-wide sensor, 2MP macro sensor
Front Camera32MP with 88.9° field of view
Battery5000mAh/45w Charging
AnTuTu Score946933
OtherCyber Mecha Design 2.0 with customizable LED lights, VC liquid cooling, Dedicated Pixelworks X5 Turbo gaming display chip

Infinix GT 20 Pro Price

इस फ़ोन को 2 वेरिएंट के साथ लांच किया गया है, जिसमे 8GB RAM 256 GB Storage और 12GB RAM 256 GB Storage मौजूद है। अगर 8GB वाले वेरिएंट के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 22,999 हो सकती है, और 12GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 हो सकती है।

इसे भी जरूर पढ़िए: POCO F6 

Infinix GT 20 Pro Camera

इस फ़ोन के अगर कैमरा की बात करे तो इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगा पिक्सेल का है। जिसमे OIS सपोर्ट भी देखने मिलेगा। और 2 मेगा पिक्सेल का मैक्रो और 2 मेगा पिक्सेल का डेप्थ सेंसर देखने मिलेगा। वही अगर फ्रंट कैमरा की बात करे तो 32 मेगा पिक्सेल का सेल्फी कैमरा देखने मिलेगा। इस फ़ोन की खासियत इसके गेमिंग के लिए है आप अगर सिर्फ अच्छे कैमरा वाला फ़ोन लेना चाहते हो तो आप कोई दूसरा फ़ोन भी खरीद सकते हो।

WhatsApp Channel Join Now
ganesh profile

हेलो गाइस मेरा नाम गणेश राठोड है। मुझे टेक्नोलॉजी में बोहत रूचि है, और मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हासिल करना और लोगो के साथ ऐसी जानकारी शेयर करना काफी अच्छा लगता है। खबरे दिन भर के माध्यम से में टेक्नोलॉजी और ट्रेडिंग से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा।

Share This Article
Leave a comment