iQOO Z9 होने वाला है लौन्च, इस प्राइस रेंज में सबसे तगड़ा फ़ोन माना जा रहा है

Ganesh Rathod
3 Min Read

बीते कुछ दिनों कई सारे फ़ोन लॉन्च हो रहे है, और इस स्मार्टफोन के मार्केट में काफी तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने मिल रहा है। हर एक नया फ़ोन जो भी लॉन्च हो रहा हे, वह आपने प्राइस के अनुसार फीचर्स के लिए चर्चाओं में आरहा है। ऐसे में iQOO ने भी 12 मार्च 2024 को iQOO Z9 smart phone को लॉन्च कर दिया है। और इस फ़ोन के लॉन्च होते ही काफी सकारात्मक रिव्यु बड़े बड़े टेक एक्सपर्ट्स ने दिए है, और इस प्राइस रेंज में यह सबसे शानदार फ़ोन होने का दावा भी किया है। तो चलिए इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है और जानते है iQOO Z9 के रिव्यु, फीचर्स, परफॉरमेंस और इस फ़ोन से जुडी वो हर एक बात जो आपको इस फ़ोन को खरीदने में मदत करेगी।

WhatsApp Channel Join Now

इस फ़ोन के साथ आपको एक मोबाइल केस, डॉक्यूमेंटेशन 44W का वीवो ब्रांड का फ़्लैश चार्जर(यह वीवो का ही सब-ब्रांड है) इसके बाद आपको Type A to Type C चार्जर मिलेगा और सिम कार्ड इजेक्टर टूल भी आपको मिलेगा। यह तो इस फोके के साथ आपको और क्या मिलेगा इसके बारे में जानकारी थी चलिए अब iQOO Z9 Specifications के बारे में भी जान लेते है।

iQOO Z9 Specifications

iQOO Z9 में आपको MediaTek Dimensity 7200 का प्रोसेसर देखने मिलेगा जो की एक बोहत ही दमदार प्रोसेसर माना जाता है। इस फ़ोन के डिस्प्ले की अगर बात करे तो इस फ़ोन में 6.67-inch AMOLED, 120Hz refresh rate वाला हाई क्वालटी डिस्प्ले देखने मिलेगा। और 50MP (Sony IMX882) + 8MP का Rear Camera मिलेगा और 16MP का Front Camera मिलेगा। इस फ़ोन में आपको 5,000mAh की दमदार बैटरी भी मिलेगी। यह फोन आपको graphene blue और brushed green कलर में देखने मिलेगा। और 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB के स्टोरेज के 2 वेरिएंट देखने मिलेंगे। 8GB RAM + 128GB का फ़ोन आपको लगभग 17,999 में मिलेगा। वही 8GB RAM + 256GB का फ़ोन आपको लगभग 20,000 में मिलेगा।

FeatureSpecifications
ProcessorMediaTek Dimensity 7200
Display6.67-inch AMOLED, 120Hz refresh rate, 1800 nits peak brightness, 300Hz touch sampling rate
Rear Camera50MP (Sony IMX882) + 8MP
Front Camera16MP
Battery5,000mAh with 45W fast charging
RAM8GB
Storage128GB or 256GB
SoftwareAndroid 14

तो साथियों कैसी लगी आपको iQOO Z9 की यह जानकारी, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है, तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।

WhatsApp Channel Join Now
ganesh profile

हेलो गाइस मेरा नाम गणेश राठोड है। मुझे टेक्नोलॉजी में बोहत रूचि है, और मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हासिल करना और लोगो के साथ ऐसी जानकारी शेयर करना काफी अच्छा लगता है। खबरे दिन भर के माध्यम से में टेक्नोलॉजी और ट्रेडिंग से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा।

Share This Article
Leave a comment