पैसा कमाने के चक्कर में 54 लाख रुपये गवा बैठी नवी मुंबई की गर्भवती महिला

Akash Chavan
4 Min Read

Airoli Navi Mumbai की एक महिला work from home scam में खुदके 54 लाख रुपये गवा बैठी है। महिला maternity leave पर थी, और कुछ एक्सट्रा पैसे कमाने की सोच रही थी ऐसे में उस महिला को पता ही नहीं चला की वह एक स्कैम का शिकार बन रही है। 37 वर्षीय महिला कुछ पैसे कमाकर अपने फॅमिली की मदत करना चाह रही थी पर सबकुछ इसके विपरीत ही हो गया।

WhatsApp Channel Join Now

स्कैम के बारे में जानकारी

दरअसल यह गूगल रेटिंग वाला स्कैम था, जिसमे आपको आपके व्हाट्सप्प पर किसी अनजान नंबर से एक मैसेज आएगा जो आपको पार्ट टाइम जॉब, या वर्क फ्रॉम होम जॉब का ऑफर करते है। आपसे पूछा जाएगा की आप इंटरेस्टेड हो या नहीं, अगर आप इंटरेस्टेड रहोगे तो इस प्रोसेस को आगे बढ़ाया जाता है जिसमे टास्क कुछ इस तरह होता है की आपको किसी रेस्टॉरेंट के google my business ( GBM) का लिंक दिया जाता है जिसपे क्लिक करके आपको उस रेस्टॉरेंट को 5 स्टार रेटिंग देनी होती है, और इसका स्क्रीनशॉट आपको शेयर करना होता है। आप जैसे ही यह टास्क कंपलिट करते हो तो आपको एक सीक्रेट कोड और टेलीग्राम का लिंक दिया जाता है जिसे रिसेप्शनिस्ट कहा जाता है।

टेलीग्राम का लिंक ओपन करते है आपके सामने उस रिसेप्शनिस्ट की प्रोफाइल आजायेगी जिसे यह वेरिफिकेशन कोड भेजना होता है। जैसे ही आप वेरिफिकेशन कोड भेजोगे तब आपको कुछ डिटेल्स पूछे जायेंगे जैसे की Name, Age, Occupation, Bank Account Number, IFC Code और UPI ID. यहाँ तक तो इसमें कोई प्रोबलम नहीं है आपको कुछ ही देर में आपके अकाउंट पर 150, या 210 रुपयों का बोनस दिया जाएगा। जिससे आपका और विश्वास बढ़ेगा। इसके बाद आपको एक टेलीग्राम ग्रुप में ऐड किया जायेगा जिसमे 100 से अधिक मेंबर होते है, कुछ मेंबर उनके आपने ही मेंबर होते है तो कुछ आपके जैसे मेंबर होंगे।

आप जैसे ही ग्रुप में ऐड हो जाओगे तब उसमे हर 20-30 मिनट बाद रेटिंग करने का टास्क आएगा। आप इन टास्कस से लगभग 700-800 रुपये कमा लोगे उसके बाद एक Marchand task आता है जिसमे आपको 1000, 2000, 3000, 5000, 10,000 जैसी अमाउंट ऐड करने कहा जाएगा और आपको 20-30% इंटरेस्ट मिलने का दावा किया जाएगा। और ग्रुप के कुछ मेंबर तुरंत इन अमाउंट के स्क्रीनशॉट भी जानबूझके आपके सामने शेयर करते है जिसके चलते आपको भी भरोसा हो जाएगा की आपको भी पैसे मिलेंगे। ग्रुप के मेंबर पैसे ऐड करने और कमीशन के साथ पैसे वापस मिलने का स्क्रीनशॉट ग्रुप में शेयर करते है। और इसी तरह यह लोग भरोसा जित लेते है। आपको भी छोटी अमाउंट ऐड करने पर उसका इंटरेस्ट मिल जाएगा। पर आपको बिलकुल भी ऐसा करना नहीं है क्युकी यहीं उनके स्कैम का पार्ट है।

WhatsApp Channel Join Now

वह महिला भी इसी स्कैम के लालच में आकर पैसे ऐड करते चली गयी और पुरे पैसे गवाने के बाद उसे पता चला की उसके साथ स्कैम हुआ है।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment