Manu Bhaker Cast Hindi: जानिए किस जाती की है मनु भाकर

Akash Chavan
2 Min Read

Manu Bhaker Cast Hindi: मनु भाकर एक ऐसा नाम जो भारत के ओलंपिक्स के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा, मनु भाकर यह इकलौती ऐसी भारतीय खिलाडी है जिसने 2 कांस्य पदक जीते हो, और बस इतना ही नहीं भारत को पहले दोनों के दोनों मेडल मनु भाकर ने ही जिताये है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्तौल सिंगल और डबल में मेडल जीते है, पहला मेडल उन्हें 28 जुलाई को मिला, तो वही दूसरा मेडल 30 जुलाई को मिला। 28 जुलाई को उन्हें सिंगल प्लेयर 10 मीटर एयर पिस्तौल में Bronze Medal (कांस्य पदक) मिला तो, 30 जुलाई को डबल प्लेयर 10 मीटर एयर पिस्तौल में सरबजोत सिंह के साथ भाग लेते हुआ मिला। उनके इन गोल्ड मैडल जितने की वजह से पिछले कुछ दिनों से मनु काफी चर्चाओं में बनी हुई है। और लगभग हर एक व्यक्ति उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक है। काफी सारे लोग तो मनु भाकर किस जाती की है यह जानने के लिए बेचैन से है। तो आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और मनु भाकर किस जाती की है (Manu Bhaker Cast Hindi) के बारे में जानते है।

पिछले लेख में हमने मनु भाकर का जीवन परिचय जाना था जिसमे उनके जीवन के शुरुवात से लेकर ओलंपिक्स 2024 के सफर तक पूरी डिटेल जानकरी दी थी। इसीलिए इस लेख में मात्र उनके जाती के बारे में बात करने वाले है।

Manu Bhaker Cast Hindi

मनु भाकर हरयाणा से है और हरयाणा के जट परिवार में उनका जन्म हुआ। यह 20 साल की खिलाडी जिसने पुरे भारत को साबित कर दिखाया है की लड़किया भी किसी लड़कों से कम नहीं होती और एक नहीं बल्कि दो-दो मेडल जीतकर दिखाए है। और पुरे विश्व को बता दिया है की अब की बार तो उन्होंने मात्र कांस्य पदक लिए है पर अगली बार वह गोल्ड मेडल भी ले सकती है।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment