LPG Cylinder News: महिला दिवस के खास अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी महिलावाओं के लिए एक तोहफे का ऐलान किया है। नरेन्द्र मोदी ने आज से एलपीजी सिलेंडर में 100 रुपये घटाने का ऐलान किया है। कुछ दिन पहिले कैबिनेट मीटिंग में उज्वला योजना के तहत 300 रुपये के सब्सिडी का ऐलान भी किया गया था।
एलपीजी सिलेंडर का दाम 100 रुपये से घटाने की जानकारी मोदीजी ने अपने X (Twitter) अकाउंट के जरिये की। उन्होंने ट्वीट में लिखा के “आज महिला दिन के मौके पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपयों से घटाने का निर्णय लिया है, इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोडो परिवारों का बोझ भी कम होगा।
दोस्तों मेरा नाम पंकज पांडे है। में एक आर्ट्स का स्टूडेंट हूँ। मेने मेरे पिताजी से एस्ट्रोलॉजी, भविष्यवाणी जैसी चीजे सीखी है। और इस न्यूज़ वेबसाइट पर में राशिफल और वास्तु शास्त्र से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह की जानकारी लोगों के साथ शेयर करना काफी अच्छा लगता है।