iQOO Neo 9 Pro Launch Date and Price in India | आरहा हे एक दमदार फ़ोन

Ganesh Rathod
5 Min Read

iQOO Neo 9 Pro Launch Date को लेकर एक बोहत बड़ी अपडेट सामने आयी है बस कुछ ही दिनों में आपको यह फ़ोन भारत में देखने मिल जाएगा। इस कंपनी ने इस फ़ोन की प्रीबुकिंग विंडो भी खोल दी है। अगर आप यह फ़ोन खरीदना चाहते है तो इसे आप अभी से प्रीबूक कर सकते है। iQOO Neo 9 Pro Price in India की अगर हम बात करे तो यह फ्लैगशिप फ़ोन आपको अच्छे बजट में देखने मिल जाएगा। चलिए इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है और इस फ़ोन की सारी जानकारी इक्कठा करते है।

WhatsApp Channel Join Now

iQOO Neo 9 Pro Launch Date in India

iQOO Neo 9 Pro Launch Date २२ फरवरी बताई जा रही है। और अगर आप इस फ़ोन की प्रीबुकिंग करना चाहते है तो यह ऑप्शन भी आपको उपलब्ध है। आपको बस कंपनी की ऑफिसियल साइट पर जाकर इस फ़ोन के प्रीबुकिंग के प्रोसेस को फॉलो करना है। अगर आप इस फ़ोन को प्रीबूक करते है तो आपको इसके ऊपर ख़ास १००० रुपयों का डिस्काउंट भी मिलेगा।

iQOO Neo 9 Pro Price in India

WhatsApp Channel Join Now

इस फ़ोन की फिक्स प्राइस अभी तक कंपनी ने रिवील नहीं की है पर रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा हे की यह फ़ोन आपको 35,000 से 40,000 के प्राइस रेंज में देखने मिल जाएगा। इस बजट की रेंज में यह एक बेहतरीन फ़ोन साबित होने वाला है। क्युकी इस फोन के जो फीचर्स है वह आपको 40,000 के ऊपर वाले फ़ोन में ही देखने मिलेंगे।

यह भी जरूर पढ़िए: Best Camera Phones Under 15000

iQOO Neo 9 Pro Features

WhatsApp Channel Join Now

iQOO Neo 9 Pro शानदार गेमिंग और कैमरा परफॉरमेंस के साथ आएगा। अगर आप एक ऐसे यूजर हो जो गेमिंग और कैमरा के लिए एक अच्छा फ़ोन खरीदने की सोच रहे हे, तो यह फ़ोन आपके लिए एक बेस्ट चॉइस साबित होगा। इस फोन के प्रोसेसर की हम बात करे तो यह फ़ोन snapdragon चिप सेट के साथ आएगा। जोकि एक बोहत ही बढ़िया प्रोसेसर माना जाता है। आपको इस फ़ोन के 8GB RAM और 12GB RAM के २ वेरिएंट देखने मिलेंगे। इसके साथ आपको इस फ़ोन में 256GB का स्टोरेज भी देखने मिल जाएगा। इस फ़ोन का डिस्प्ले 6.78-इंच का बड़ा LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो आपको एक सुपर स्मूथ एक्सपीरियन्स देगा। इस फ़ोन में आपको 5160mAh एक हैवी ड्यूटी बैटरी 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ देखने मिलेगी। इस फ़ोन में आपको 50 मेगा पिक्सेल का Sony IMX920 का रियर कैमरा देखने मिलेगा, और सेल्फी निकालने के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा देखने मिलेगा।

यह भी जरूर पढ़िए: Best Mobile Phones Under 10000

WhatsApp Channel Join Now

iQOO Neo 9 Pro Specification

CategorySpecification
Display6.78 inches LTPO AMOLED, 144Hz refresh rate, 2800 x 1260 pixels (QHD+)
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
RAM8GB / 12GB LPDDR5
Storage256GB UFS 3.1
Rear Camera50MP (wide, f/1.75) + 50MP (ultrawide, f/2.2)
Front Camera16MP (wide, f/2.0)
Battery5160mAh
Charging120W wired fast charging
OSAndroid 14
Other FeaturesIn-display fingerprint sensor, Face unlock, Stereo speakers

साथियों कैसी लगी आपको iQOO Neo 9 Pro Launch Date and Price in India की यह जानकारी, अगर आपका कोई सवाल हे तो कमेंट करके जरूर बताना।

iQOO Neo 9 Pro की भारत में कीमत क्या है?

 iQOO Neo 9 Pro की भारत में कीमत अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है। हालांकि, इसकी उम्मीद है कि यह ₹35,000 से ₹40,000 के बीच होगी।

iQOO Neo 9 Pro को कब लॉन्च किया जाएगा?

iQOO Neo 9 Pro को भारत में फरवरी के अंत या मार्च 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

iQOO Neo 9 Pro में कौन सा प्रोसेसर है?

iQOO Neo 9 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर होने की उम्मीद है।

iQOO Neo 9 Pro में कितनी बड़ी बैटरी है?

iQOO Neo 9 Pro में 5000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

क्या iQOO Neo 9 Pro में फास्ट चार्जिंग है?

हां, iQOO Neo 9 Pro में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है।

ganesh profile

हेलो गाइस मेरा नाम गणेश राठोड है। मुझे टेक्नोलॉजी में बोहत रूचि है, और मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हासिल करना और लोगो के साथ ऐसी जानकारी शेयर करना काफी अच्छा लगता है। खबरे दिन भर के माध्यम से में टेक्नोलॉजी और ट्रेडिंग से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा।

Share This Article
Leave a comment