Best Camera Phones Under 15000: बिलकुल DSLR जैसा कैमरा हे इस फ़ोन का

Ganesh Rathod
5 Min Read

साथियों अगर आप फोटोज खींचना वीडियो बनाना पसंद करते हो, पर आपका इस तरह का फ़ोन खरीदने का बजट नहीं बन रहा है, तो आजके इस आर्टिकल में आपको ५ ऐसे Best Camera Phones Under 15000 बताये गए है, जो आपकी वीडियो बनाने या फिर फोटो खींचने की इच्छा को पूरा करने वाले है। इस आर्टिकल में हमने पुरे रिसर्च के साथ ५ ऐसे फ़ोन्स निकाले हे जिनका कैमरा आपको बिलकुल DSLR के कैमरा जैसा लगेगा। बस इतना ही नहीं अब आपको भी सोशल मीडिया पर आपके फोटोज और रील्स पर भर भर के लाइक्स और कमैंट्स मिलेंगे। तो चलिए साथियों आर्टिकल में आगे बढ़ते है और जानते है 5 Best Camera Phones Under 15000 के बारे में

5. Motorola g54 5G (₹13,999)

हमारे इस Best Camera Phones Under 15000 के लिस्ट में हमने ५ वे स्थान पर Motorola g54 5G को रखा है, यह मोबाइल आपको 8 GB और 12 GB RAM के साथ 128 GB और 256 GB के स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। इसके साथ आपको ये 5G स्मार्ट फ़ोन ३ अलग अलग कलर में देखने मिल जायेगा, इस बढ़िया से स्मार्ट फ़ोन की प्राइस सभीको चौकाने वाली प्राइस हैं। यह स्मार्ट फ़ोन आपको मात्र ₹13,999 में मिल रहा है।

SPECIFICATION

डिस्प्ले(6.5 inch) Full HD+ Display
रैम8/12 GB
स्टोरेज128/256 GB
बैटरी क्षमता6,000 MAH
रियर कैमरा50 MP + 8 MP
फ्रंट कैमरा16 MP

ये भी जरूर पढ़िए :- Best Mobile Phones Under 10000

4. POCO X5 5G ( ₹12,999 )

चौथे नंबर पर हमने जो फ़ोन हमारे इस लिस्ट में रखा है उस फ़ोन का नाम है, POCO X5 5G. यह फ़ोन आपको 6 GB और 8 GB RAM के साथ 128 GB और 256 GB के स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। इसके साथ आपको ये 5G स्मार्ट फ़ोन ३ अलग अलग कलर में देखने मिल जायेगा, यह स्मार्ट फ़ोन आपको मात्र ₹12,999 में मिल रहा है।

SPECIFICATION

डिस्प्ले(6.67 inch) Full HD+ Display
रैम6/8 GB
स्टोरेज128/256 GB
बैटरी क्षमता5,000 MAH
रियर कैमरा48MP + 8MP + 2MP
फ्रंट कैमरा13MP

3. Infinix HOT 30 5G ( ₹12,999 )

तीसरे नंबर पर हमने जो फ़ोन हमारे इस लिस्ट में रखा है उस फ़ोन का नाम है, Infinix HOT 30 5G. यह फ़ोन आपको 4 GB और 8 GB RAM के साथ 128 GB के expandable स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। इसीके साथ आपको ये 5G स्मार्ट फ़ोन ३ अलग अलग कलर में देखने मिल जायेगा, यह स्मार्ट फ़ोन आपको मात्र ₹12,999 में मिल जाएगा ।

SPECIFICATION

डिस्प्ले(6.78 inch) Full HD+ Display
रैम4/8 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी क्षमता6,000 MAH
रियर कैमरा50MP + AI Lens
फ्रंट कैमरा8MP

2. TECNO Camon 20 ( ₹12,999 )

TECNO Camon 20 यह एक 4G टेक्नोलॉजी वाला फ़ोन है। यह फ़ोन आपको 8GB RAM के साथ 256 GB के स्टोरेज में मिल जायेगा यह फ़ोन ३ अलग अलग कलर में मौजूद है। इस फ़ोन की अगर खासियत देखे तो आपको 8 GB RAM और 256 GB वाला यह फ़ोन मात्रा ₹12,999 में मिल रहा है।

SPECIFICATION

डिस्प्ले(6.67 inch) Full HD+ Display
रैम8 GB
स्टोरेज256 GB
बैटरी क्षमता5,000 MAH
रियर कैमरा64MP + AI Lens
फ्रंट कैमरा32MP

1. OnePlus N20 SE ( ₹14,349 )

OnePlus के फ़ोन वैसे तो अपने महंगे महंगे प्राइस की वजह से जाने जाते है, पर OnePlus N20 SE की कीमत मात्रा ₹14,349 है। यह फ़ोन आपको 4 GB और के साथ 64 GB और 128 GB के स्टोरेज के साथ देखने मिल जाएगा। और यह फ़ोन आपको ३ अलग अलग कलर में भी देखने मिल जाएगा।

SPECIFICATION

डिस्प्ले(6.56 inch) Display
रैम4 GB
स्टोरेज64/128 GB
बैटरी क्षमता5,000 MAH
रियर कैमरा50MP
फ्रंट कैमरा5MP

साथियों यह थे वह 5 best camera phones under 15000 जो आप खरीद सकते है। अगर आपको आर्टिकल में बताई हुई जानकरी अच्छी लगी है तो कमेंट करके यह जरूर बताना

ganesh profile

हेलो गाइस मेरा नाम गणेश राठोड है। मुझे टेक्नोलॉजी में बोहत रूचि है, और मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हासिल करना और लोगो के साथ ऐसी जानकारी शेयर करना काफी अच्छा लगता है। खबरे दिन भर के माध्यम से में टेक्नोलॉजी और ट्रेडिंग से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा।

Share This Article
2 Comments