पाकिस्तान के पूर्व PM और Cricketer इमरान खान को 10 साल की जेल

Pankaj Pandey
2 Min Read

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री, क्रिकेटर और पीटीआई चीफ इमरान खान को ३० जनवरी को ऑफिशल सीक्रेट (Cipher) लिक करने की वजह से १० साल की सजा सुनाई गयी थी । उनके साथ पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी १० साल की सजा सुनाई गयी थी। पर अब और एक नयी खबर आयी है जिसमे इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना मामले में १४ साल की जेल की सजा सुनाई गयी है।

इमरान खान और उनकी रहस्यमय पत्नी के ऊपर विदेश से मिले हुए महंगे महंगे तोहफे फ्री में या फिर बोहत ही कम पैसे देकर लेने का आरोप है। बस १४ साल की सजा ही नहीं इमरान खान को जुर्माने के तौर पर ७८ करोड़ ७० लाख पाकिस्तानी रुपयों का भी जुरमाना लगाया गया है।

पाकिस्तान में अगले महीने आम चुनाव होने वाला है, और चुनाव से पहिले ही इमरान खान को बोहत बड़ा झटका लग गया है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) ने ही इस बात की जानकारी दी। अब इमरान खान का चुनाव लड़ने का रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो चूका है।

इमरान खान ने राजनितिक फायदे के लिए एक सरकारी जानकारी सार्वजनिक कर दी थी। जिसकी वजह से उन्हें Cipher मामले में सजा सुनाई गयी थी। जिसमे उन्हें १० साल की सजा सुनाई गयी थी पर अब और एक नए आरोप के चलते उन्हें और उनकी रहस्यमय पत्नी को १४ साल की सजा सुनाई गयी है। बुशरा बीबी ने तो अडियाला जेल में अपने आप को सरेंडर भी कर दिया है।

pankaj-profile-image

दोस्तों मेरा नाम पंकज पांडे है। में एक आर्ट्स का स्टूडेंट हूँ। मेने मेरे पिताजी से एस्ट्रोलॉजी, भविष्यवाणी जैसी चीजे सीखी है। और इस न्यूज़ वेबसाइट पर में राशिफल और वास्तु शास्त्र से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह की जानकारी लोगों के साथ शेयर करना काफी अच्छा लगता है।

Share This Article
Leave a comment