Elvish Yadav Arrested: सिस्टम हुआ हैंग, 14 दिनों के लिए रहेंगे पुलिस कस्टडी में

Akash Chavan
2 Min Read

Youtuber और Big Boss OTT 2 विनर एलवीश यादव पिछले कुछ दनों से काफी चर्चाओं में बने हुए है। बस कुछ ही दिनों पहिले Youtuber Sagar Thakur (Maxtern) के साथ इनका मारहानी का एक वीडियो काफी वायरल चल रहा था, और उस वायरल वीडियो पर Sagar Thakur का रिएक्शन देख कर एलवीश यादव को बोहत ही हेट मिल रही थी। पर बादमे ऐसा पता चल की यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट वीडियो था, क्योंकि इस तरह वह अपने म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करना चाहते थे। यह मामले ख़त्म हुआ नहीं के एलवीश यादव का और एक नया मामला सामने आया है। एलवीश यादव को Wild Life Protection Act 1972 के तहत १४ दिनों के Judicial custody के लिए भेजा गया है।

WhatsApp Channel Join Now

एलवीश यादव रेव पार्टियों में साँप के जहर से बनाये गए ड्रग्स सप्लाय करने के मामले में काफी दिनों से चर्चाओं में बने हुए थे। और नोएडा पुलिस ने सापों के जहर के साथ ५ लोगों को कुछ दिनों पहिले ही गिरफ्तार किया था और अब आखिरकार नोएडा पुलिस ने एलवीश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। एलवीश यादव पर पार्टियों में सांपो के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आयी है जिसमे नोएडा पुलिस ने एलवीश यादव को सूरजपुर न्यायालय में पेश किया था।

साथियों कैसी लगी आपको यह जानकारी हमें कमेंट करके जरूर बताना, धन्यवाद।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment