रिफंड नहीं मिला तो सीधे BYJU’S के ऑफिस से टीवी उठा ली।

Ganesh Rathod
2 Min Read

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमे एक स्टूडेंट की फॅमिली BYJU’S के ऑफिस से टीवी निकालते हुए नजर आरही है। इस वीडियो में एक स्टूडेंट और उसके मम्मी पापा नजर आरहे है। ऑफिस से टीवी निकालने का कारण कुछ ऐसा हे की स्टूडेंट के एक टेबलेट और कोर्स बेचा गया है। उस टेबलेट को अभी तक उसे भी नहीं काया गया है और कोर्स भी शुरू नहीं हुआ है। तो उस फॅमिली की रिफंड की डिमांड थी, और पिछले कुछ दिनों से उन्होंने बोहत प्रयास किये रिफंड अमाउंट लेने के, पर उनकी इस रिक्वेस्ट को इग्नोर किया जा रहा था। इसीलिए स्टूडेंट और उसके पिता BYJU’S के ऑफिस से टीवी निकलकर अपने घर ले जा रहे है। और जैसा की आप वीडियो में देख सकते हो, स्टूडेंट के पिताजी ऐसा बोलते हुए नजर आये की, जब पैसा रिफंड देदोगे तब यह टीवी लेकर जाना।

इस वीडियो को अब तक ३० लाख लोगों ने देखा है और १.५ लाख लोगो ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। बस इतना ही नहीं इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग काफी मजा लेते हुए भी नजर आये।

और हाल ही में BYJU’S से जुडी एक ऐसी खबर भी सामने आ रही हे की ED ने BYJU’S के CEO रवीन्द्रन को एक लीगल नोटिस भी भेजी है, जिसमे उन्हें इंडिया के बाहर जाने से सख्त मनाई की गयी है। ED ने BYJU’S को Foreign Exchange Management Act (FEMA) की नोटिस भेजी है।

ganesh profile

हेलो गाइस मेरा नाम गणेश राठोड है। मुझे टेक्नोलॉजी में बोहत रूचि है, और मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हासिल करना और लोगो के साथ ऐसी जानकारी शेयर करना काफी अच्छा लगता है। खबरे दिन भर के माध्यम से में टेक्नोलॉजी और ट्रेडिंग से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा।

Share This Article
Leave a comment