ड्राइविंग के नए नए रूल्स तो आपको पता ही होंग, पहिले लोग कैसे भी करके ट्रैफिक हवलदार से बच तो जाते थे, पर अब हर जगह कैमरे लगाए जाने से कब फाइन पड जाती है पता भी नहीं चलता। कुछ इसी तरह का एक किस्सा बेंगलुरु से आया है। बेंगलुरु के एक महिला को इतना जुरमाना पड़ा है की सभी इस न्यूज़ को जानने के बाद शॉक हो चुके है, आइये जानते है क्या है पूरा मामला।
दरअसल बेंगलुरु में एक महिला पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन कर रही है, यह महिला बेंगलुरु में कॉक्स टाउन, बनासवाडी, सुब्बैयनपालया और उसके आसपास के इलाके में होंडा एक्टिवा में बिना हेलमेट के यहाँ वहा घूम रही थी। CCTV कैमरा के रिकार्ड्स के अनुसार इस महिला पर 207 मामले दर्ज किये गए है जिसमे महिला बिना हेलमेट बाइक चला रही है, ट्रैफिक सिग्नल्स तोड़ रही है, और रॉन्ग साइड में भी बाइक चला रही है। और कई बार बाइक चलाते चलाते फ़ोन पर बात भी कर रही है।
इस महिला के लगातार ऐसे बर्ताव के वजह से पुलिस ने उसके ऊपर कारवाई करने का निर्णय लिया। पुलिस ने जब उस महिला ने तोड़े हुए सभी रिकार्ड्स निकालते तब पता चला की उसने कुल 207 बार ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन किया है। जिसका कुल जुरमाना 1.36 लाख रुपये बताया गया है, जोकि उस हौंडा एक्टिवा के बाइक से भी ज्यादा है। उस महिला के बाइक की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है, वही जुर्माने की कीमत 1.36 लाख रुपये हो रही है।
साथियों कैसी लगी आपको यह जानकरी हमें कमेंट करके जरूर बताना।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।