Bajaj Freedom 125 CNG: आगयी दुनिया की पहली CNG बाइक, कीमत जानकार लोग ख़ुशी से पागल

Ganesh Rathod
5 Min Read

Bajaj Freedom 125 CNG: जिस तरह पेट्रोल की कीमत तेजी से बढ़ रही है, लोग इस पेट्रोल के बढ़ते दाम से हैरान होकर अधिक माइलेज देनी वाली बाइक ढूंढ रहे है। काफी सारे लोग तो इस पेट्रोल के दाम से परेशान होकर इलेक्ट्रिक बाइक लेने के तैयारी में है। इसीलिए इलेक्ट्रिक बाइक का बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है। पर जिस तरह बिजली का दाम तेजी से बढ़ रहा है इससे आने वाले समय में आपको इलेक्ट्रिकल बाइक भी महंगी पढ़ सकती है। ऐसे में अब आपका यह सवाल होगा की फिर अब क्या करे? आपके इसी सवाल का जवाब बजाज कंपनी लेकर आई है, जी हाँ बजाज ने Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बस आने वाले कुछ ही समय में आपको बजाज की यह Bajaj Freedom 125 CNG भारत के रास्तों पर घूमते हुए दिखाई देगी।

अब आपको रोजाना ऑफिस जाने के लिए अपनी पॉकेट ढीली करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप इस बजाज की CNG बाइक से आपका काफी सारा पैसा बचा सकते हो। इस बाइक की यह खासियत है की यह पेट्रोल और सीएनजी इन दोनों तरह की ईंधनों पर चलती है, जिससे आपको दुगना लाभ मिलता है। वही आप एक ऐसे वाहक है जो ऑफिस जाने के लिए एक अच्छे माइलेज वाली बाइक की तलाश में हो, तो आपकी तलाश का अंत हो चूका है।

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक के फायदे

इस बाइक के काफी सारे फायदे है। जैसे की हमने पहले भी बात की इसके माइलेज की, तो यह बाइक पेट्रोल बाइक की तुलना में काफी शानदार माइलेज देगी जिससे आपके काफी सारे पैसे इसके फ्यूल में बचेगा। इस बाइक से आपको कम फ्यूल की जरुरत पड़ेगी इसीलिए यह पर्यावरण की लिए भी फायदेमंद साबित होगी। आपने इस बात पर हमेशा गौर किया होगा की पेट्रोल की बाइक से बोहत ही ज्यादा शोर का आवाज आता है। जिससे कई बार लोग परेशान हो जाते है, तो सीएनजी बाइक से आपको कम शोर का आवाज सुनाई देगा।

Bajaj Freedom 125 CNG Price

अगर हम बात करे Bajaj Freedom 125 CNG बाइक की कीमत की, तो यह बाइक मार्केट में 3 वेरिएंट के साथ उतरी है, जिसमे ड्रम, डिस्क एलईडी, और ड्रम एलईडी शामिल है। अगर हर एक वेरिएंट की कीमत की बात करे तो ड्रम वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये, ड्रम एलईडी की कीमत 1,05,000 रुपये, वही डिस्क एलईडी की कीमत 1,10,000 रुपये है। यह सभी कीमते ऐक्स शोरूम के अनुसार है।

Bajaj Freedom 125 CNG Features

FeatureSpecificationpen
Engine124.58 cc, Single-Cylinder, Air-cooledpen
Power9.5 PS @ 8000 rpm
Torque9.7 Nm @ 6000 rpm
Transmission5-speed Gearbox
Fuel Tank CapacityCNG – 2 kg + Petrol – 2 liters
Claimed Mileage (CNG)102 km/kg
Claimed Mileage (Petrol)65 kmpl
Combined Range330 km (CNG + Petrol)
Variants3 (Drum & Disc brake options with/without Bluetooth connectivity)
Starting Price (Ex-showroom, Delhi)Rs. 95,000

Bajaj Freedom 125 CNG डिज़ाइन

अगर हम Bajaj Freedom 125 CNG की डिज़ाइन की बात करे तो इसका डिज़ाइन काफी हद तक CT125X से मिलता है। यह एक मजबूत डिज़ाइन वाला बाइक है, जिसमे पूरी तरह से एलईडी हेडलाइट और टेललाइट है। और साथ ही हैलोजन इंडिकेटर भी शामिल है। वही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के लिए एक छोटासा एलसीडी डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है। वही इसकी सीट भी काफी आरामदायक और लंबी है। वही इसके फूल टैंक की बात करे तो यह सीट के निचे लगाया गया है।

साथियों उम्मीद है की Bajaj Freedom 125 CNG से जुडी यह साड़ी जानकारी आपको पसंद आयी होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।

ganesh profile

हेलो गाइस मेरा नाम गणेश राठोड है। मुझे टेक्नोलॉजी में बोहत रूचि है, और मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हासिल करना और लोगो के साथ ऐसी जानकारी शेयर करना काफी अच्छा लगता है। खबरे दिन भर के माध्यम से में टेक्नोलॉजी और ट्रेडिंग से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा।

Share This Article
Leave a comment