Aroleap in Shark Tank India: अब आप घरपे ही जिम कर सकोगे

Tushar Khadse
4 Min Read

Shark Tank India Season 3 में एक से बढ़कर एक स्टार्टअप देखने मिल रहे हैं। और Shark Tank India Season 3 के एपिसोड 26 में हमें Aroleap नाम का एक स्टार्टअप देखने मिला जो एक ऐसा होम जिम इक्विपमेंट बनाता है, जिसकी मदद से आप घर पर ही जिम कर पाएँगे और आपको यह All in one home gym equipment खरीदने के बाद पर्सनल ट्रेनर को हायर करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो साथियों, चलिए इस लेख में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Aroleap in Shark Tank India के एपिसोड के बारे में।

Aroleap Founder

Shark Tank India के इस एपिसोड में हमें Aroleap के ३ co-founder देखने मिले। अमन राय, अनुराग दानी और रोहित पटेल ये 3 co-founder देखने मिले। ये सभी IIT Delhi के स्टूडेंट रह चुके हैं।

  • अमन राय ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की है। और वह GSK Consumer Healthcare India में भी प्रोडक्ट ओनर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने प्रोडक्ट और मार्केटिंग में भी नौकरी की है।
  • अनुराग दानी ने भी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली से बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की है। इसके साथ अनुराग की Data Analytics और Machine Learning में भी दिलचस्पी है।
  • रोहित पटेल ने भी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली से बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की है। रोहित को industrial engineering और robotics में दिलचस्पी है, और उन्होंने इसमें सर्टिफिकेट भी हासिल किया है।

यह भी जरूर पढ़िए: Zorko in Shark Tank India

Aroleap Kya Hai

Aroleap यह एक All in one wall mounted home gym equipment है। जिसे 2020 में शुरू किया गया है। इस home gym equipment का इस्तेमाल कोई भी अपने घर पर कर सकता है, क्योंकि इस equipment के लिए घर में बहुत ही कम स्पेस लगता है, और इसमें एक digital weights technology मौजूद है जिसकी मदद से weight-range को फिक्स किया जा सकता है। यानी कि आपको अगर वेट घटाना या बढ़ाना है, तो आपको बस मोटर की मदद से weight fix करना है। आपको physical plates लाने की कोई जरुरत नहीं है। आप इसकी मदद से Squats, Deadlift और Bench Press जैसी एक्सरसाइज कर सकते हैं। यह टीवी की तरह बिल्कुल स्लिम equipment है।

यह भी जरूर पढ़िए: Hyper Lab in Shark Tank India

Aroleap Pitch in Shark Tank India

Aroleap ने अपने पिच में इस All in one wall mounted home gym equipment के फीचर्स और फायदों के बारे में बताया। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि आगामी ३ सालों में उनका ऐसे 1 लाख से भी ज्यादा machines बेचने का टारगेट है। और उन्होंने शार्क्स के सामने 2.5% इक्विटी पर 1 करोड़ रुपये की मांग रखी। और उन्हें ४ शार्क्स से कंबाइन डील भी मिली।

Episode26
Company NameAroleap
FoundersAman, Anurag, & Rohit.
Ask1 Crores for 2.5% Equity
Deal1 Crores for 5% Equity
SharksAnupam, Amit, Azhar and Piyush
Valuation20 Crores
Tushar Khadse

हेलो दोस्तों मेरा नाम तुषार है। में खबरे दिन भर पर बिज़नेस और फाइनेंस से जुड़े आर्टिकल्स लिखता हूँ। पिछले कई सालो से मेने बिज़नेस और फाइनेंस जैसी केटेगरी पर कंटेंट लिखा है। मुझे इन केटेगरी पर कंटेंट लिखना काफी पसंद है।

Share This Article
Leave a comment