Xiaomi 14 Launch Date in India: 31 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन

Ganesh Rathod
5 Min Read

Xiaomi की तरफ से एक बहुत ही बड़ी अपडेट सामने आई है। बड़े-बड़े टेक एक्सपर्ट्स और Xiaomi के प्रोडक्ट्स उपयोग करने वाले सभी उपयोगकर्ता Xiaomi 14 के लॉन्च का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। और उन सभी के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकलकर आई है। क्योंकि Xiaomi ने अपनी 14 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। Xiaomi ने Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra ऐसे दो फोन लॉन्च किए हैं। Xiaomi कंपनी ने भी घोषणा कर दी है कि 7 मार्च 2024 को आपको Xiaomi 14 स्मार्टफोन का लॉन्च भारत में देखने मिलेगा। तो चलिए इस लेख में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Xiaomi 14 की भारत में प्राइस क्या होगी, इसके फीचर्स क्या होंगे और आपको इसका कैमरा और परफॉर्मेंस कैसा देखने मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now

Xiaomi 14 Launch Date in India

Xiaomi 14 को ग्लोबली 26 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया गया था। पर भारत में इसके लॉन्च में थोड़ी रुकावट देखने मिली थी। पर अब इसका इंतजार खत्म हो चुका है। क्योंकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि यह फोन 7 मार्च 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है।

Xiaomi 14 Price in India

Xiaomi कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Xiaomi 14 की कीमत क्या होगी, इसके बारे में बताया नहीं है। Xiaomi के ग्लोबल प्राइस अनाउंसमेंट से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत भारत में ₹75,000 के आसपास हो सकती है। ग्लोबल मार्केट में Xiaomi 14 को €999 (लगभग ₹79,000) की कीमत में लॉन्च किया गया है। पर भारत में मैन्युफैक्चरिंग और कम टैक्स की वजह से इसकी कीमत थोड़ी कम होने की उम्मीद की जा रही है। आपको भारत में Xiaomi 14 के 2 अलग-अलग वेरिएंट देखने मिल जाएंगे।

  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹75,000 (लगभग)
  • 12GB रैम + 512GB स्टोरेज: ₹80,000 (लगभग)

ग्लोबल मार्केट के अनुसार Xiaomi 14 की कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है। पर आधिकारिक तौर पर जब ७ मार्च को यह फ़ोन भारत में लॉन्च हो जाएगा तब इसकी रियल प्राइस क्या होगी यह पता लग जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now

Xiaomi 14 Specifications

Processor: आपको इस फ़ोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर देखने मिलेगा।

RAM: आपको इस फ़ोन के २ अलग अलग वेरिएंट देखने मिलेंगे। 8GB और 12GB ऐसे दो वेरिएंट आपको देखने मिलेंगे।

Storage: जैसे की हमने बात की इस फ़ोन के वेरिएंट के बारे में, आपको 8GB RAM वेरिएंट वाला फ़ोन 256GB स्टोरेज के साथ देखने मिलेगा, और 12GB RAM वेरिएंट वाला फ़ोन 512GB स्टोरेज के साथ देखने मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now

Display: आपको इस फ़ोन में 6.36 इंच की CrystalRes एमोलेड डिस्प्ले देखने मिलेगा जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Camera: आपको इस फ़ोन में दमदार कैमरा देखने मिलेगा। इस फ़ोन में आपको ३ बैक कैमरा और १ फ्रंट कैमरा देखने मिलेंगे। जो लोग एक कैमरा लवर है, उनके लिए यह फ़ोन बोहत ही ख़ास होने वाला है।

Battery: Xiaomi 14 का बैटरी परफॉरमेंस भी काफी बढ़िया देखने मिलेगा। इस फ़ोन में आपको 5300mAh की बैटरी देखने मिलेगी, कंपनी का दावा है की मात्र ३१ मिनटों में फ़ोन 100% चार्ज हो जाएगा। इस फ़ोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now
FeatureSpecifications
Processorलेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
RAM8GB या 12GB
Storage256GB या 512GB
Display6.36 इंच QHD+
Refresh Rate120 हर्ट्ज़
CameraTriple Camera (50+50+50MP)
Front CameraSingle Front Camera (32MP)
Battery5300mAh
Fast Chargingसपोर्टेड
Wireless Charging सपोर्टेड
Operating SystemAndroid 13 (MIUI 14)

साथियों यह थी Xiaomi 14 launch date, Xiaomi 14 price, और Xiaomi 14 के फीचर्स से जुडी जानकारी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताना।

ganesh profile

हेलो गाइस मेरा नाम गणेश राठोड है। मुझे टेक्नोलॉजी में बोहत रूचि है, और मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हासिल करना और लोगो के साथ ऐसी जानकारी शेयर करना काफी अच्छा लगता है। खबरे दिन भर के माध्यम से में टेक्नोलॉजी और ट्रेडिंग से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा।

Share This Article
Leave a comment