Toyota Corolla Cross Launch Date in India: Price, Engine, Design & Features

Ganesh Rathod
5 Min Read

Toyota Corolla Cross एक कॉम्पैक्ट SUV है जिसके फर्स्ट लुक को देख कर कही लोग इसके लॉन्च को लेकर उत्साहित है। इस SUV का लुक काफी शानदार है, Toyota Corolla Cross आपको प्रीमियम स्टाइल, दमदार परफॉरमेंस और एक बेहतरीन इंजन के साथ एक कम्पलीट पैकेज वाली SUV है। यह SUV उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हे जो शहरों जैसे रोड पर एक अच्छा एक्सपेरिएंस लेना चाहते है। यह SUV आपको वीकेंड प्लान करने के लिए भी काफी बढ़िया ऑप्शन है। अभी तक इस शानदार फीचर वाली SUV को इंडियन में लॉन्च नहीं किया गया है। जानिए Toyota Corolla Cross Launch Date in India क्या होने वाली है, इसीके साथ हम इसके सभी फीचर्स भी जानने वाले है।

WhatsApp Channel Join Now

Toyota Corolla Cross Design

Toyota Corolla Cross Design की अगर बात करे तो इसकी डिज़ाइन काफी आधुनिक और आकर्षित है। इसमें आपको एक बोल्ड ग्रिल, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स और मस्कुलर लुक देने वाले फ्लेयर्ड व्हील दिखाई देंगी। इसमें स्टाइलिश टेललैंप्स और एक स्पोर्टी रूफलाइन है। कुल मिलाकर, कोरोला क्रॉस एक ऐसी एसयूवी है जो भीड़ से अलग दिखती है। यह SUV सबका ध्यान खींचने वाली है।

Toyota Corolla Cross Features

  • आपको इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम एक नए तरह के बड़े टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ देखने मिलेगा।
  • इसमें आपको मुनरूफ़ के साथ पावर ड्राइवर सीट की सुविधा देखने मिलेगी।
  • इसमे आपको एप्पल कारप्ले के साथ एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी का फीचर भी देखने मिलेगा।
  • अगर आपको एकदम आरामदेह सीटे चाहिए तो इसमें आपको हीटेड सीटें और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल वाली सीटे देखने मिलेंगी।
  • सेफ्टी के लिए आपको कई एयरबैग्स के साथ ड्यूल झोन क्लाइमेट कण्ट्रोल का फीचर भी देखने मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now

Toyota Corolla Cross Engine

अगर इसके इंजन के बात करे तो इसमें आपको २ तरह के इंजन देखने मिलेंगे।

  • 2.0-लीटर का नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो की 169 हॉर्सपावर और 205 Nm टॉर्क देता है।
  • 1.8-लीटर हाइब्रिड इंजन जो 122 हॉर्सपावर और 190 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

दोनों इंजन एक CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। पेट्रोल इंजन फ्रंट-व्हील ड्राइव या ऑल-व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध है, जबकि हाइब्रिड इंजन केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ आता है।

WhatsApp Channel Join Now

Toyota Corolla Cross Launch Date in India

भारत में अब तक तो Toyota Corolla Cross की कोई लांच डेट तो नहीं बताई गयी है पर ऐसा माना जा रहा है की दिसंबर २०२४ में हमें यह कार भारत में लांच होते हुए देखेगी। और इसकी प्राइस लगभग १८ लाख रुपये होने वाली है।

WhatsApp Channel Join Now

Toyota Corolla Cross Specification

SpecificationPetrol Engine 2 LtrHybrid Engine 1.8 Ltr
इंजन प्रकारनेचुरली-एस्पिरेटेडहाइब्रिड
अधिकतम पावर (HP)169122
अधिकतम टॉर्क (Nm)205190
ट्रांसमिशनCVT ऑटोमैटिकCVT ऑटोमैटिक
ड्राइवट्रेनफ्रंट-व्हील ड्राइव/ऑल-व्हील ड्राइवफ्रंट-व्हील ड्राइव
ईंधन टैंक क्षमता (लीटर)3636
माइलेज (शहर) (किमी/ली)3252
माइलेज (राजमार्ग) (किमी/ली)4153
लंबाई (मिमी)44604460
चौड़ाई (मिमी)18251825
ऊंचाई (मिमी)16201620
व्हीलबेस (मिमी)26402640
ग्राउंड क्लियरेंस (मिमी)165165
बैठने की क्षमता55
बूट स्पेस (लीटर)436436
टर्निंग रेडियस (मीटर)5.25.2
टायर का आकार17 इंच या 18 इंच17 इंच या 18 इंच
वजन (किग्रा)1395 और ऊपर1395 और ऊपर

Frequently Asked Questions

क्या टोयोटा कोरोला क्रॉस को भारत में लॉन्च किया गया है?

नहीं, अभी तक टोयोटा कोरोला क्रॉस को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।

टोयोटा कोरोला क्रॉस की कीमत भारत में क्या होगी?

अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत लगभग $22,000 (लगभग ₹18 लाख) है। भारत में इसकी कीमत इससे थोड़ी अधिक हो सकती है।

टोयोटा कोरोला क्रॉस किन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है?

टोयोटा कोरोला क्रॉस दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है:
2.0-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 169 हॉर्सपावर और 205 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
1.8-लीटर हाइब्रिड इंजन जो 122 हॉर्सपावर और 190 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

ganesh profile

हेलो गाइस मेरा नाम गणेश राठोड है। मुझे टेक्नोलॉजी में बोहत रूचि है, और मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हासिल करना और लोगो के साथ ऐसी जानकारी शेयर करना काफी अच्छा लगता है। खबरे दिन भर के माध्यम से में टेक्नोलॉजी और ट्रेडिंग से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा।

Share This Article
Leave a comment