IPL 2024 का यह सीजन काफी चर्चित है, हर दिन किसी नए खिलाडी की एंट्री हर मैच में हो रही है, और हर एक खिलाडी अपने शानदार प्रदर्शन के वजह से रोज सुर्खिया बतौर रहा है। mayank yadav, angkrish raghuvanshi जैसे और कई सारे खिलाडी इस सूचि में शामिल है, जिसमे अब और एक नाम जुड़ा है, आजके इस लेख में हम एक ऐसे खिलाडी की बात करने वाले है जिसके पिताजी एक Groundsman का काम करते है, आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और जानते है Saurav Chauhan Biography in Hindi (सौरभ चौहान की जीवनी)
केटेगरी | जानकारी |
---|---|
नाम | सौरव दिलीप सिंह चौहान |
जन्म | 27 मई 2000 |
जन्म स्थान | गुजरात |
पिता का नाम | दिलीप सिंह चौहान |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
पेशा | क्रिकेटर |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
बैटिंग स्टाइल | Left-hand bat (Wicket Keeper) |
IPL टीम | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) |
Saurav Chauhan Early Life (शुरुवाती जीवन)
सौरव चौहान का जन्म गुजरात में 27 मई 2000 को हुआ था, उनकी उम्र अब 23 साल है, उनमे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का जूनून था। सौरव चौहान के पिता दिलीप चौहान सरदार पटेल स्टेडियम में ग्राउंड्समैन का काम किया करते थे। बचपन से ही सौरव ने अपने पिता को ग्राउंड में काम करते हुए देखते थे। बचपन से क्रिकेट ग्राउडं पर दूसरों को क्रिकेट खेलते हुए देखकर उन्हें भी क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली। बचपन से ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और छोटी मोठी मैचों में भाग लिया करते थे। सौरव ने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बलबूते पर गुजरात की टीम में अपनी जगह बनायी।
जल्द ही पूरी जानकारी अपडेट की जायेगी।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।