Ola Electric E-Rikshaw: ओला इलेक्ट्रिक पिछले कुछ सालों से काफी चर्चाओं में बानी हुई है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के सक्सेस को देखते हुए कंपनी अब इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को भी मार्किट में लाने वाली है। कंपनी के पास इलेक्ट्रिक मोटर का 42% का मार्केट शेयर है। आपको इलेक्ट्रिक थ्रीव्हीलर या इ रिक्शा देखने मिल सकती है। कुछ खबरों से ऐसा पता चल रहा है की इस इ रिक्शा का नाम राही (Raahi) हो सकता है। और कंपनी इसी महीने इसे लॉन्च भी कर सकती है।
इलेक्ट्रिक बाइक में यह कंपनी काफी सफल हो चुकी है, और इस बात की उम्मीद भी लगायी जा रही है की इस सेगमेंट में भी कंपनी काफी आगे बढ़ते दिखाई दे। इलेक्ट्रिक बाइक से मिले सभी फीडबैक को ध्यान में देते हुए कंपनी ने इलेक्ट्रिक रिक्शा पर काम किया है, और यह सब देखते हुए यह भी एक सफल बिज़नेस दिखाई दे रहा है।
हेलो गाइस मेरा नाम गणेश राठोड है। मुझे टेक्नोलॉजी में बोहत रूचि है, और मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हासिल करना और लोगो के साथ ऐसी जानकारी शेयर करना काफी अच्छा लगता है। खबरे दिन भर के माध्यम से में टेक्नोलॉजी और ट्रेडिंग से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा।