New-gen Swift Launch Date in India: बढ़िया से लुक के साथ जल्द ही लॉन्च होगी

Ganesh Rathod
4 Min Read

मारुती सुझुकि की तरफ से बोहत ही जल्दी हमें New-gen Swift कार लॉन्च होते हुए देखगी। यह एक मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में आने वाली कार है, जिसका लुक काफी इम्प्रेसिव होने वाला है। इस कार के आपको ३ अलग अलग वेरिएंट देखने मिल जायेंगे और सभी वेरिएंट के प्राइस में भी हल्का सा फरक देखने में मिलेगा। साथियों चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते है और New gen swift launch date in india और new gen swift price in india क्या रहेगा यह भी जान लेते है।

New-Gen Swift Launch Date in India

New-Gen Swift Launch Date in india को लेकर कोई फिक्स डेट तो सामने नहीं आयी है, पर कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा पता चल रहा है की इस कार का लॉन्च हमें अप्रैल महीने में देखने मिलेगा।

New-Gen Swift Price in India

मारुती सुझुकि की तरफ से New-Gen Swift Price in India की कोई फिक्स अमाउंट अब तक सामने नहीं आया है, पर रिपोर्ट्स के अनुसार यह बात सामने आयी है की यह एक मिड रेंज प्राइस वाली कार होने वाली है जिसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये की बिच हो सकती है। इस प्राइस में यह एक गेम चेंज कार साबित हो सकती है।

यह भी जरूर पढ़िए: Toyota Urban Cruiser Taisor

New-Gen Swift Specification

FeatureConfirmed Details
Launch DateApril 2024
Expected Price Range₹10.00 Lakh – ₹12.00 Lakh
Variants3
TransmissionManual
Engine1.2L K12C Dualjet Petrol
Power82 PS
Torque108 Nm
MileageAround 35 kmpl
ColorsRed, Blue, Silky Silver
Seating Capacity5
Safety FeaturesDual airbags, ABS with EBD
Infotainment SystemTouchscreen
ConnectivitySmartphone connectivity

New-Gen Swift Engine

भारत में New-Gen Swift अब तक लॉन्च नहीं हुई है पर, जापान में यह लॉन्च हो चुकी हे उसीके अनुसार इसके इंजन का अंदाजा लगाया जा सकता है। आपको 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन देखने मिल सकता है। New-Gen Swift का इंजन 5,700 आरपीएम की गति पर 82 एचपी पावर और 4,500 आरपीएम गति पर पर 108 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में New-Gen Swift में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है। यह इंजन 100 एचपी की गति से अधिक पावर दे सकता है, जो मौजूदा इंजन से ज्यादा है। मारुति सुजुकी भारत में हाइब्रिड तकनीक पर जोर दे रही है, इसलिए New-Gen Swift में हाइब्रिड इंजन का विकल्प मिलने की भी संभावना है। यह इंजन बेहतर माइलेज दे सकता है।

New-Gen Swift Design

भारत में New-Gen Swift के डिज़ाइन को लेकर अब तक कोई ऑफिशल अपडेट नहीं आयी है, पर New-Gen Swift जापान में लांच हो चुकी है तो उसीके अनुसार इंडिया में आने वाली New-Gen Swift के डिज़ाइन का अनुमान लगाया जा सकता है। डैशबोर्ड का नया डिजाइन मिलने की उम्मीद है, जो ड्राइवर-केंद्रित लेआउट के साथ आ सकता है। एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की भी संभावना है। उम्मीद हे की New-Gen Swift एक प्रीमियम लुक लेकर आने वाली है।

तो साथियों यह थी New-gen swift launch date in india और new-gen swift price in india की जानकारी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना। और इसी तरह की जानकारियों के लिए इस पेज को बुकमार्क भी जरूर करना।

ganesh profile

हेलो गाइस मेरा नाम गणेश राठोड है। मुझे टेक्नोलॉजी में बोहत रूचि है, और मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हासिल करना और लोगो के साथ ऐसी जानकारी शेयर करना काफी अच्छा लगता है। खबरे दिन भर के माध्यम से में टेक्नोलॉजी और ट्रेडिंग से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा।

Share This Article
Leave a comment