Kinetic E Luna Price in India: Battery, Price & All Specification

Ganesh Rathod
5 Min Read

Kinetic E Luna Price in India: भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड देखते हुए हर एक कंपनी अब इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाने के पीछे पड़ी है। और आपको तो पता ही होगा की इलेक्ट्रिक बाइक से आप कितने पैसे बचा सकते हो। तो इलेक्ट्रिक बाइक के इस ज़माने में Kinetic Green कंपनी कैसे पीछे रह जाती। मार्किट के इस बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए Kinetic Green ने भी अपनी Kinetic E Luna Launch कर दी है। और Kinetic E Luna लांच होते है, जो लोग Moped जैसी गाड़िया चलाते थे वह काफी ज्यादा खुश हो चुके है। साथियों आजके इस आर्टिकल में हम Kinetic E Luna Price in India उसके बाद Kinetic E Luna Booking, Features, Battery और Specification जैसी सभी चीजे जानने वाले है। तो चलिए साथियों आर्टिकल शुरू करते है, और जानते है Kinetic E Luna से जुडी सभी बाते।

Kinetic E Luna Launch Kab Hui?

दोस्तों Kinetic E Luna भारत में ८ फरवरी के दिन लांच हुई, और लांच होते ही इस मोपेड बाइक ने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया। इस बाइक के २ वेरिएंट आपको देखने मिलेंगे, Bharat Mobility Global Expo 2024 में Electric Moped को पहिली बार Showcase किया गया था।

Kinetic E Luna Price in India?

Kinetic E Luna Price in India की अगर बात करे तो इस इलेक्ट्रिक मोपेड के कुल २ वेरिएंट है जिनकी प्राइस अलग अलग है। पहिला वेरिएंट E Luna X1 है जिसकी कीमत 69,990 है। और दूसरा वेरिएंट E Luna X2 है जिसकी कीमत ₹74,990 है।

Kinetic E Luna Specification:

FeatureX1 VariantX2 Variant
Motor Power1.2 kW BLDC1.2 kW BLDC
Battery Capacity1.7 kWh2.0 kWh
Claimed Range80 km110 km
Charging Time3 hours4 hours
Top Speed50 kmph50 kmph
Front BrakeDrumDrum
Rear BrakeDrumDrum
SuspensionTelescopic fork (front)Telescopic fork (front)
SuspensionDual shock absorber (rear)Dual shock absorber (rear)
Tyres130/70 R10 (front)130/70 R10 (front)
Tyres130/70 R10 (rear)130/70 R10 (rear)
WheelsSpokeSpoke
Dimensions (L x W x H)1825 mm x 680 mm x 1120 mm1825 mm x 680 mm x 1120 mm
Ground Clearance170 mm170 mm
Seat Height760 mm760 mm
Kerb Weight96 kg96 kg
FeaturesPush button start, digital trip meter, carry hookPush button start, digital trip meter, carry hook
Price (ex-showroom Delhi)₹69,990₹74,990
ColorsNight Star Black, Sparkling Green, Pearl Yellow, Ocean Blue, Mulberry RedNight Star Black, Sparkling Green, Pearl Yellow, Ocean Blue, Mulberry Red

Kinetic E Luna Book Kaise Kare?

अगर आप भी एक मोपेड यूजर है या फिर अब आप एक नयी मोपेड खरीदना चाहते है तो आप इस Kinetic E Luna Moped के दोनों वेरिएंट Kinetic Green की ऑफिशियल वेबसाइट से भी बुक कर सकते हो जिसमे आपको मात्र 500 रुपये की बुकिंग अमाउंट भरनी होगी।

Kinetic E Luna Battery

Kinetic E Luna Battery: अगर आप एक electrical bike खरीद रहे है, तो उसमे सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है उसकी बैटरी। अगर हम Kinetic E Luna के बाटरी की बात करे तो जैसे हमने पहिले ही इसके २ वेरिएंट की बात की थी, इसके दोनों वेरिएंट की बैटरी की कैपेसिटी अलग अलग है। Kinetic E Luna X1 की बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 1.7 kWh लिथियम आयन की बैटरी देखने मिलेगी जिसे चार्ज होने में लगभग ३ घंटे लगेंगे और 80 किलोमीटर का माइलेज देगी। वही दूसरे वेरिएंट Kinetic E Luna X2 की बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 2 kWh लिथियम आयन की बैटरी देखने मिलेगी जो 110 किलोमीटर का माइलेज देगी।

Kinetic E Luna Features:

Kinetic E Luna Features: इस इलेक्ट्रिक मोपेड के दोनों वेरिएंट में आपको कही सारे फीचर्स देखने मिल जाएंगे जैसे की डिजिटल स्पीडोमीटर, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, पोर्टेबल चार्जर, डुअल शॉक रियर सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट, ड्रम ब्रेक, टेललाइट और इसके साथ आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाएगा।

Frequently Asked Questions

  1. Kinetic E Luna की कीमत क्या है?

    इसकी शुरुआती कीमत ₹69,990 (एक्स-शोरूम) है।

  2. Kinetic E Luna चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत है?

    हां, Kinetic E Luna को चलाने के लिए आपको वैध ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत है।

  3. Kinetic E Luna किन रंगों में उपलब्ध है?

    फिलहाल यह तीन रंगों – सफेद, लाल और नीले रंग में उपलब्ध है।

  4. Kinetic E Luna की रेंज क्या है?

    एक बार फुल चार्ज करने पर यह 110 किलोमीटर तक चल सकती है।

  5. Kinetic E Luna चार्ज होने में कितना समय लगता है?

    इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं।

  6. Kinetic E Luna टेस्ट ड्राइव कहां से ली जा सकती है?

    आप अपने नजदीकी किनेटिक डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

  7. Kinetic E Luna के लिए फाइनेंस ऑप्शन उपलब्ध हैं?

    हां, अधिकृत डीलरशिप्स से फाइनेंस ऑप्शन की जानकारी ली जा सकती है।

ganesh profile

हेलो गाइस मेरा नाम गणेश राठोड है। मुझे टेक्नोलॉजी में बोहत रूचि है, और मुझे टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हासिल करना और लोगो के साथ ऐसी जानकारी शेयर करना काफी अच्छा लगता है। खबरे दिन भर के माध्यम से में टेक्नोलॉजी और ट्रेडिंग से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा।

Share This Article
Leave a comment