AC tips for Summer: AC का बिल कम करने का सीक्रेट तरीका।

Akash Chavan
3 Min Read

मार्च का महीना ख़तम ही नहीं हुआ के सभी लोग गरमी से परेशान हो चुके है, इस बढ़ती गरमी में कोई भी इन्सान घर से बहार निकलने के लिए डरने लगता है, ऐसे में मात्र जिन लोगों के घरमे AC होती है उन्हें ही गरमी में कोई परेशानी नहीं होती क्यूँकि जिन लोगों के घर AC नहीं है उन्हें ही पता होगा की गर्मी के दिनों में क्या हाल होते है। पर आजकल AC के दाम भी पहिले जैसे नहीं रहे है आप कम पैसों में भी एक अच्छा AC खरीद सकते हो, और आपके सामने EMI जैसा ऑप्शन भी मौजूद है, पर AC खरीदने के बाद सबसे बड़ा टेंशन इससे बढ़ने वाले बिल को लेकर होता है। ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपकी इस चिंता को भी पूरी तरह से मिटाया जाए, इस लेख में हम AC का उपयोग करके भी बिजली का बिल कैसे कम किया जाता है इसके बारे में बताने वाले है,

WhatsApp Channel Join Now

Ac Tips for Reducing Bill

आपको बिजली के बिल को पूरी तरह से कम करने के लिए इसके टेम्परेचर को सेट करना काफी जरुरी होता है, आप AC को हमेशा 24 के टेम्परेचर रखना है, अगर आप 24 के अलावा 23 पर AC रखते हो तो इससे 6% बिजली बिल में इजाफा होता है, तो सोचिये अगर आप 16-18 जैसे टेम्परेचर पर AC रखोगे तो कितना बिल आएगा। और इंसान का बॉडी टेम्परेचर भी 37 degree celsius होता है, इसीलिए अगर कुछ देर के लिए 24 जैसा तापमान रखते हो तो इससे आपका घर भी ठंडा हो जाएगा और, आपके बिजली का बिल भी कम आएगा, इसके अलावा आपको इस बात का भी हमेशा ध्यान रखना है की जिस रूम में AC लगाया हो उसकी खिड़किया और दरवाजे हमेशा बंद ही होनी चहिये। और एक बात जिसका आपको ध्यान रखना है, वह बात यह है की आपको AC के फ़िल्टर को हमेशा साफ रखना है। AC का फ़िल्टर अगर साफ होगा तो आपका रूम आसानी से और जल्द ही कूल हो जाता है, और साफ नहीं रहा तो AC की कार्यक्षमता को कम करता है और इससे बिजली की खपत बढ़ती है।

साथियों कैसी लगी आपको यह जानकारी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो कमेंट करके जरूर बताना।

WhatsApp Channel Join Now
akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment