ऐसे पता लगाइये, आपके घर पर आने वाला सिलिंडर गैस कितने दिन तक चलेगा

Pankaj Pandey
4 Min Read

इस महंगाई भरी दुनिया में एक चीज जो हर किसीको महंगी लगने लगती है वह है सिलिंडर गैस, भले कोई गरीब हो या आमिर हो जब कभी सिलिंडर गैस की कीमत बढ़ती है तब हर किसीको इसका बोहत बड़ा दुःख होता है, और सिलिंडर गैस का दाम एक चर्चा का विषय बन जाता है। कई बार आपको भी ऐसा महसूस हुआ होगा की इस बार आपका सिलिंडर बोहत जल्दी ही खत्म हो गया है। और कैसे ख़तम हुआ इसका बारे में आप पता भी नहीं लगा सकते। ऐसे में इस लेख के जरिये हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले है जिनकी मदत से आप आसानी से पता लगा सकते हो की आपका सिलिंडर कितने दिनों तक चलेगा, और लम्बे समय तक सिलिंडर चलने के लिए क्या करना चाहिए।

पिछले कुछ सालों पहिले घरपे २ वक्त का खाना बनाने के लिए अधिकतर लोग चूल्हे का उपयोग करते थे। पर सिलिंडर के आने से चुल्हेसे खाना पकाया जाने लगा। और धीरे धीरे लोग सिलिंडर लगवाने लगे। आज लगभग शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों में हर किसीके घर आपको सिलिंडर गैस देखने मिलेगा। सरकार की तरफ से हर किसीके घर सिलिंडर लगवाने के लिए कई तरह तरह की योजनाए निकाली गयी है, जिनकी मदत से लगभग हर किसी के घर अब सिलिंडर लग चूका है। पर काफी लोग जल्दी से सिलिंडर खत्म होने के वजह से भी परेशान है।

इसे भी जरूर पढ़िए: Healthy Drinks for Summer in India

सिलिंडर गैस कितने दिन तक चलेगा

आपके घरपे जो सिलिंडर गैस लगाया जाता है वह कितने दिनों तक चलेगा यह कई बातो पर निर्भर होता है आइये जानते है की क्या है वह बाते।

  • परिवार के सदस्य: आपके परिवार में कितने सदस्य है यह काफी निर्भर करता है। परिवार में जितने ज्यादा सदस्य उतने ही जल्दी आपका सिलिंडर गैस खत्म होगा।
  • खाना कितनी बार पकाया जाता है: कई लोग घरमे 2 बार खाना पकाते है तो कई लोग 3 बार पकाते है। और कुछ लोग खाना पकाने के अलावा सिलिंडर की मदत से पानी गरम करना या कोई अन्य तरह का कार्य भी करते है, तो ऐसे में आपको सिलिंडर जल्दी ही खत्म होगा।
  • सिलिंडर गैस का आकार: लगभग हर किसीके घर 14.2 kg का सिलिंडर होता है। अगर आप इससे भी छोटा सिलिंडर लेते हो तो वह जल्द ही खत्म हो सकता है।
  • गैस स्टोव का प्रकार: आप किस तरह का गैस स्टोव लगाते हो यह भी काफी मायने रखता है। कुछ गैस स्टोव ऐसे होते है जो अधिक सिलिंडर गैस खर्च करते है।

अगर आपके घर पर 5 सदस्य है तो आपका सिलिंडर लगभग 1 महीने तक चलेगा। और अगर आप इसकी कम खपत करते हो तो यह 60 दिनों तक भी चल सकता है। वही अधिक खपत की जाती है तो मात्र 20 ही दिनों तक चलेगा।

सिलिंडर गैस बचाने के कुछ सुझाव

  • सिलिंडर गैस बचने के लिए कोशिश करे की आप काम आंच पर खाना बनाओ।
  • आप प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करके जल्दी से खाना भी बना सकते हो, जिससे आपका खाना भी जल्दी बन जाएगा और सिलिंडर भी कम इस्तमाल होगा।
  • आप ऑन डिमांड गैस पाइपलाइन का भी उपयोग कर सकते हो, जिससे आप अपनी जरुरत के अनुसार ही गैस का इस्तमाल करोगे।

pankaj-profile-image

दोस्तों मेरा नाम पंकज पांडे है। में एक आर्ट्स का स्टूडेंट हूँ। मेने मेरे पिताजी से एस्ट्रोलॉजी, भविष्यवाणी जैसी चीजे सीखी है। और इस न्यूज़ वेबसाइट पर में राशिफल और वास्तु शास्त्र से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह की जानकारी लोगों के साथ शेयर करना काफी अच्छा लगता है।

Share This Article
Leave a comment