Refit Global in Shark Tank India: बस 7000 में मिलेगा मोबाइल।

Tushar Khadse
4 Min Read

Shark Tank India Season 3 के २२ वे एपिसोड में एक ऐसा बिज़नेस आया जो मात्र 7000 के कीमत पर एक शानदार मोबाइल बेचते है। दोस्तों इस कंपनी का नाम है Refit Global जो की एक refurbished मोबाइल बेचती है। आपको इस वेबसाइट पर लगभग सभी तरह के मोबाइल फ़ोन्स देखने मिल जायेंगे। जिनकी कीमत देख कर आप भी शॉक हो जायेगे। चलिए साथियों इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है और Refit Global in Shark Tank India के एपिसोड के बारे में जानते है।

Refit Global Founder

साकेत सौरव और अवनीत सिंह Refit Global के co-founder है। साकेत सौरव 15 सालो से मार्केटिंग और सेल्स के फील्ड में काम कर रहे है। Refit Global की शुरुवात करने से पहिले वह शॉपक्लूएस में सीनियर केटेगरी हेड का काम करते थे। साकेत ने लॉ की पढ़ाई की है और इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एंड मीडिया से MBA की डिग्री भी हासिल कर चुके है। और अगर अवनीत की बात करे तो वह पिछले 14 सालो से मार्केटिंग और सेल्स के फिल्ड में है। Refit Global के लांच के पहिले वह शॉपक्लूएस में मोबाइल Refurbishment का काम किया करते थे। अवनीत ने institute of management, Nirmala university से B Pharma और MBA की डिग्री हासिल की है।

यह भी जरूर पढ़िए: Hyper Lab in Shark Tank India

Refit Global Kya Hai

Refit Global यह एक refurbished मोबाइल बेचने वाली कंपनी है। जिसने दवा किया है की वह एक सेकंड हैंड मोबाइल बेचने वाली कंपनी नहीं है बल्कि वह जो मोबाइल बेचते है वह काफी बढ़िया कंडीशन के फ़ोन होत्ते है। और इस कंपनी की शुरुवात 2017-18 से ही हुई थी। पहिले यह लोग ऑफलाइन फ़ोन ही बेचते थे। पर धीरे धीरे पूरी तरह से ऑनलाइन पर भी शिफ्ट हो गए।

Refit Global in Shark Tank India

Refit Global जब शार्क टैंक में आये तब उनका पिच काफी इंटरेस्टिंग था, पर शुरुवात में ही उन्हें कुछ सवाल पूछे जाने पर उन्हें नंबर्स बताने में काफी दिक्कत हो रही थी। उन्हें कुछ नंबर्स याद नहीं थे, इसीलिए अमन सबसे पहिले इस डील से आउट हो गए। फिर उसके तुरंत बाद नमिता भी इस डील से आउट हो गयी। बादमे अनुपम ने दोनों co-founders को कहि सवाल पूछे। और उनके इस ंपितच में बाकी शार्क्स को काफी कॉन्फिडेंस नजर आया इसीलिए अनुपम ने पहली डील ऑफर की। और विनीता ने भी अनुपम के बाद एक डील ऑफर की। बादमे दोनों co-founders ने एक काउंटर ऑफर शार्क्स के सामने रखा, जिसमे उन्हें अनुपम, विनीता और अमन इन तीन्हो से इस बिज़नेस के लिए फंडिंग मिली।

यह भी जरूर पढ़िए: Aroleap in Shark Tank India

Episode22
Company NameRefit Global
FoundersSaket Saurav & Avneet Singh
Ask2 Crores for 0.5% Equity
Deal2 Crores for 1% Equity + 1% Royalty Until 3 Crores
SharksAnupam, Vinita & Amit
Valuation200 Crores
Tushar Khadse

हेलो दोस्तों मेरा नाम तुषार है। में खबरे दिन भर पर बिज़नेस और फाइनेंस से जुड़े आर्टिकल्स लिखता हूँ। पिछले कई सालो से मेने बिज़नेस और फाइनेंस जैसी केटेगरी पर कंटेंट लिखा है। मुझे इन केटेगरी पर कंटेंट लिखना काफी पसंद है।

Share This Article
Leave a comment