RCB-W vs UP-W WPL 2024: दूसरी मैच में भी काटे की टक्कर देखने मिली।

Akash Chavan
6 Min Read

RCB-W vs UP-W WPL 2024 के बिच 24 फरवरी के दिन WPL 2024 का दूसरा मैच खेला गया, इस मैच में UP Warriors ने टॉस जीतकर पहिले गेंदबाजी का निर्णय लिया। यह मैच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला गया। इस मैच में भी MI-W vs DC-W की तरह १ गेंद में ५ रनों की जरुरत थी। जानिए इस मैच में आगे क्या हुआ।

Table of Contents

RCB-W Batting

RCB की और से पहिले बल्लेबाजी करने के लिए Sophie Devine और Smriti Mandhana आयी थी। पर तीसरी ही ओवर में RCB ने Sophie Devine के रूप में अपना विकेट गवा दिया। और Smriti Mandhana भी मात्र 13 रनों की पारी खेलकर आउट हो गयी। RCB की बल्लेबाजी काफी डगमगाते हुए दिखाई दी पर Sabbhineni Meghana, और Richa Ghosh (wk) की शानदार बल्लेबाजी ने RCB-W को एक अच्छी स्थिति में पहुचाया। Sabbhineni Meghana ने इस मैच में 44 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली और Richa Ghosh ने 37 गेंदों में 62 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसमे कुल १२ चौके शामिल थे। पहिली बल्लेबाजी करते हुए RCB ने कुल 157 रन बनाये और UP के सामने 158 रनों का लक्ष रखा।

यह भी जरूर पढ़िए: MI-W vs DC-W WPL 2024 1st Match

UP के गेंदबाजों से शुरुवाती कुछ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने मिला था, पर मैच जब अंतिम चरणों पर थी तब rcb की तरफ से काफी बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने मिला। UP की तरफ से Gayakwad ने सबसे बढ़िया गेंदबाजी की। Gayakwad ने ४ ओवर में मात्र २४ रन देकर २ विकेट हासिल किये।

BatterRunsBalls4s6sSR
S Devine150020.00
Smriti Mandhana (c)131111118.18
Sabbhineni Meghana534471120.45
Ellyse Perry8710114.29
Richa Ghosh (wk)6237120167.57
Wareham03000.00
Molineux9910100.00
Shreyanka Patil8401200.00
Total157-6
BowlerOversRunsWicketsEconomy
Grace Harris32217.30
Tahlia McGrath43919.80
Ecclestone42616.50
Deepti Sharma32317.70
Gayakwad42426.00
Saima Thakor223011.50

UP-W Batting

158 रनों के लक्ष को पूरा करने के लिए UP के तरफ से Alyssa Healy और Vrinda Dinesh ओपनिंग बल्लेबाजी करने आयी पर इन दोनों बल्लेबाजों ने निराशाजनक शुरुवात की Healy मात्र ५ रनों के स्कोर पर आउट हुई तो Vrinda Dinesh ने २८ गेंदों में मात्र १८ रन बनाये। फिर UP की मिडिल आर्डर से ठीक ठाक बल्लेबाजी देखने मिली। और एक समय पर ऐसा लग रहा था की UP आसानी से इस मैच को जीत जाएगी, क्योंकी UP को मात्र ३० गेंदों में ३७ रनों की जरुरत थी। और दो सेट बल्लेबाज Grace Harris और Shweta Sehrawat बल्लेबाजी कर रही थी पर Sobhana Asha की एक मैजिकल ओवर ने पूरा ओवर घुमा दिया और जिस मैच में UP का बोलबाला चल रहा था उसे पूरी तरह से घुमा दिया। Sobhana Asha ने इस मैच में कुल ५ विकेट लिए और एक शानदार गेंदबाज का परफॉरमेंस दिखाया। फिर भी UP लड़ते झगड़ते इस मैच को आखिरी १ गेंद पर ५ रनों पर ले गए थे। पर दीप्ती शर्मा आखिरी गेंद पर चौका या छक्का मरने का चमत्कार नहीं कर पायी। और UP को अपने हात से यह मैच गवाना पड़ा।

BatterRunsBalls4s6sSR
Alyssa Healy (c & wk)5410125.00
Vrinda Dinesh18283064.29
Tahlia McGrath221821122.22
Grace Harris382342165.22
Shweta Sehrawat312521124.00
Kiran Navgire130033.33
Poonam Khemnar14730200.00
Deepti Sharma13920144.44
Sophie Ecclestone1 30033.33
Total155-6
BowlerOversRunsWicketsEconomy
Renuka Thakur Singh31404.70
Sophie Molineux43619.00
Shreyanka Patil332010.70
Sobhana Asha42255.50
Sobhana Asha32317.70
Ellyse Perry21809.00
Sophie Devine110010.00

तो साथियों कुछ इस तरह था RCB-W vs UP-W WPL 2024 का यह मैच, आपको हमारी यह जानकारी कैसे लगी हमें कमेंट करके जरूर बताना। और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे इस KhabareDinBhar Hindi News Blog को बुकमार्क भी जरूर करना।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
Leave a comment