MI-W vs DC-W WPL 2024 1st Match: पहिले ही मैच में काटे की टक्कर

Akash Chavan
5 Min Read

WPL 2024 का पहिला मैच MI-W vs DC-W के बिच खेला गया। इस साल का पहिला मुकाबला ही हमें काफी रोमांचक देखने। मिला इस मैच में हमें काटे की टक्कर देखने मिली। आखिर के एक बॉल में 5 रनों की जरुरत थी, और आप सोच भी नहीं सकते इस मैच में क्या हुआ. चलिए साथियों इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है और जानते है MI-W vs DC-W के मैच में क्या हुआ.

WhatsApp Channel Join Now

Delhi Capitals Batting

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहिले बल्लेबाजी का नियोता दिया. मुंबई इंडियंस के लिए इस इनिंग कि शुरुवात काफी बढ़िया रही. मुंबई इंडियंस को तीसरे ओवर में ही शेफाली वर्मा का विकेट मिल गया. शेफाली वर्मा मात्र 8 गेंदों में 1 ही रन बना पायी हुए तीसरे ओवर में ही शब्निम इस्माइल के गेंद पर आउट हो गयी. उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी संभालने के लिए Alice Capsey आयी, और capsey ने काफी शानदार बल्लेबाजी की, और इस मैच में capsey ने सबसे ज्यादा रन भी बनाये. Capsey ने 9 चौके और 3 छक्के मारकर 53 गेंदों में 75 रन बनाये. और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान meg lanning भी एक अच्छी इनिंग खेल कर आउट हो गयी. और rodrigues ने भी शानदार बल्लेबाजी की. मुंबई की और से brunt और केर दोनों ने 2-2 विकेट लिए.

BatterRunsBalls4s6sSR
Lanning (c)312531124.00
Shafali Verma180012.50
Alice Capsey755393141.51
Rodrigues422452175.00
Marizanne Kapp16930177.78
Sutherland1*20050.00
Total171-5
BowlerOversRunsWicketsEconomy
Shabnim Ismail42416.00
Saika Ishaque31705.70
Nat Sciver-Brunt43328.20
Amelia Kerr443210.80
Sathyamoorthy Keerthana113013
Hayley Matthews221010.50

Mumbai Indians Batting

मुंबई इंडियंस के लिए बैटिंग की शुरुवात काफी ख़राब रही पहिली ओवर की दूसरी गेंद पर ही mathews आउट हो गयी, जिससे मुंबई को काफी बड़ा झटका लगा, पर सलामी बल्लेबाज यशतिका भाटिया काफी बढ़िया फॉर्म में नजर आयी. और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 57 रुनों के पारी खेली जिसमे 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उसके बाद हरमन प्रीत कौर ने इस साल की सबसे शानदार परियों मे से एक पारी खेली, जिसमे कौर ने 34 गेंदों में 55 रन बनाये और मन ऑफ़ थे मैच भी साबित हुई. इस मैच में आखिरी 3 गेंदों में मुंबई को 9 रुनों की जरुरत थी तब हरमन प्रीत ने चौका मारा, फिर 2 गेंदों में 5 रुनों की जरुरत थी तब छक्का मारने के प्रयास में आउट हो गयी. उसके बाद s sanjana आखिर गेंद खेलने आयी और 1 गेंद में 5 रनों की जरुरत थी तब छक्का मार दिया.

WhatsApp Channel Join Now
BatterRunsBalls4s6sSR
Hayley Matthews02000.00
Yastika Bhatia (wk)574582126.67
Nat Sciver-Brunt191721111.76
Harmanpreet Kaur (c)553471161.76
Amelia Kerr241830133.33
Pooja Vastrakar130033.33
Amanjot Kaur32150.00
S Sajana6101600.00
Total173-6

BowlerOversRunsWicketsEconomy
Marizanne Kapp43218.00
Shikha Pandey43218.00
Annabel Sutherland43809.50
Arundhati Reddy42726.80
Alice Capsey223211.50
Radha Yadav21809.00

तो साथियों कुछ इस तरह का था MI-W vs DC-W WPL 2024 1st match. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना, और इस तरह की WPL से जुडी जानकारीयों के लिए हमारे पेज को बुकमार्क भी जरूर कर लेना.

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
1 Comment