पीतल का कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए: जानिए घर में पीतल का कछुआ रखने के फायदे

Pankaj Pandey
5 Min Read

पीतल का कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए: साथियों वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बोहत ही ज्यादा प्रभाव पड़ता है, कई लोग वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखते हुए ही अपने घर के कार्य करते है। और इससे उन्हें काफी लाभ भी मिलता है। आपने एक बात पर गौर किया होगा की आपने काफी सारे लोगों के घरमे कांच या पीतल का कछुआ देखा होगा, या फिर ऐसा भी हो सकता है की आपके घर मे भी आपने कछुवा रखा हो, पर क्या आप जानते है की सिर्फ ऐसा कछुवा घरमे रखने से उससे आपको कोई भी लाभ नहीं होने वाला है। अगर आप घरमे वास्तु शास्त्र के अनुसार घरमे पीतल का कछुवा रखते हो तब ही आपको इसका लाभ मिलेगा। तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है और जानते है के पीतल का कछुआ कहाँ रखें, पीतल का कछुआ रखने के फायदे और पीतल का कछुआ घरमे क्यों रखते है।

WhatsApp Channel Join Now

पीतल का कछुआ घरमे क्यों रखते है

  • पीतल का कछुआ घरमे रखे जाने से आपके घरमे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। ऐसा माना जाता है की घरमे पीतल का कछुआ रखे जाने से आपके घरमे होने वाली सभी नकारात्मक उर्जाये बाहर चली जाती है। और घरमे सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
  • घरमे पीतल का कछुवा रखे जाने से घरमे धन संबधित समस्याएं दूर हो जाती है। क्योंकी कछुए को माँ लक्ष्मी का प्रतिक माना जाता है। और कछुए को घर में रखने से आपके घरमे धन संबधित समस्याए दूर हो जाती है। और घरमे सुख समृद्धि आती है।
  • कछुए को दीर्घायु का प्रतिक भी माना जाता है इसीलिए घरमे कछुआ रखने से आपको स्वास्थ्य से जुड़े लाभ भी मिलने लगते है।
  • कछुए को घरमे रखे जाने के और भी कई सारे लाभ आपको मिल सकते है।

घर में पीतल का कछुआ रखने के फायदे

  • पीतल का कछुआ घरमे रखे जाने से घरमे सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है।
  • पीतल का कछुआ घरमे रखे जाने से आपको धन लाभ हो सकता है। और धन से जुडी सभी समस्याएं दूर हो जाती है।
  • घरमे कछुआ रखे जाने से आपके स्वास्त्य को भी इसका लाभ मिलने लगता है।
  • घरमे कछुआ रखे जाने से इसका असर आपके बच्चो के पढ़ाई पर भी पडने लगता है। कछुआ घरमे रखे जाने से आपके बच्चो का पढ़ाई में मन लगने लगता है।
  • कछुए को घरमे रखे जाने से आपका सौभाग्य बदल जाता है, और आपके घर मे सुख समृद्धि आने लगती है।

पीतल के कछुए का उपयोग आप घरमे एक सजावट के तौर पर भी कर सकते हो।

पीतल का कछुआ कहाँ रखें

पीतल का कछुआ उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जाना चहिये। इसे इस दिशा में रखे जाने से आपको इसके कई सारे लाभ देखने मिलेंगे। इसके अलावा आप कछुए को मुख्य द्वार के पास भी रख सकते हो। मुख्य द्वार पर कछुवा रखे जाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश घरमे होता है, और नकारात्मक ऊर्जा घरसे बाहर निकलने लगती है। आप पीतल के कछुए को आपके बच्चो के कमरों में भी रख सकते हो, बच्चो के कमरे में कछुआ रखे जाने से आपके बच्चो को शिक्षा में लाभ मिलेगा। अगर आप कछुए को आपके कार्यालय में रखते हो, तो इससे आपको अपने व्यापर में वृद्धि देखने मिलेगी। कछुए को घर मे रखते वक्त एक बात का ध्यान जरूर दे, की कछुए का मुख घर के अंदर की दिशा में ही होना चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now

पीतल का कछुआ रखने के टिप्स

  • कछुए का मुख हमेशा घर के अंदर की और होना चाहिए।
  • कछुए को पानी के एक छोटेसे बर्तन में रखा जाना चहिये।
  • आपको इस बात का ध्यान रखना हे की कछुए को आप नियमित रूप से साफ़ कर रहे हो।
  • कछुए को हमेशा ऊँचे स्थान पर रखो।

Frequently Asked Questions

क्या पीतल का कछुआ घर में रख सकते हैं?

हाँ बिलकुल, पीतल का कछुआ घर में रखा जा सकता है, क्योंकि इसे सुख समृद्धि का प्रतिक माना जाता है।

पीतल के कछुए का मुंह किस तरफ होना चाहिए?

पीतल के कछुए का मुंह उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
घर में पीतल का कछुआ कहा रखना चाहिए?

घर में पीतल का कछुआ उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

साथियों उम्मीद हे की आप जान गए होंगे की पीतल का कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए, अगर आपको ऊपर बताई गयी जानकारी से जुड़ा कोई भी सवाल है, तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।

pankaj-profile-image

दोस्तों मेरा नाम पंकज पांडे है। में एक आर्ट्स का स्टूडेंट हूँ। मेने मेरे पिताजी से एस्ट्रोलॉजी, भविष्यवाणी जैसी चीजे सीखी है। और इस न्यूज़ वेबसाइट पर में राशिफल और वास्तु शास्त्र से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह की जानकारी लोगों के साथ शेयर करना काफी अच्छा लगता है।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
4 Comments