Tamil Actor Vijay Thalapathy Politics Entry: अब नहीं करेंगे फिल्मो में काम

Pankaj Pandey
2 Min Read

Vijay Thalapathy Politics Entry: तमिल के प्रसिद्ध एक्टर vijay thalapathy ने अपनी खुदकी पॉलिटिक्स पार्टी खोल दी है जिसका नाम है Tamilaga Vettri Kazhagam, काफी दिनों से ऐसी अफवाये चल रही थी की vijay thalapathy पॉलिटिक्स में एंट्री करने वाले है, पर आज शुक्रवार के दिन इन्होने खुदकी एक पोलिटिकल पार्टी का ऐलान करके ये बता दिया की वो सचमे पॉलिटिक्स जॉइंट करने में दिलचस्प है. जैसे है vijay ने अपनी पार्टी का ऐलान किया तबसे काफी सुर्खिया बटोर रहे है, फ़िल्म इंडस्ट्री से इन्हे काफी सपोर्ट भी दिखाया जा रहा है.

Vijay Thapapathy Statement

“हम अपनी पार्टी ‘Tamilaga Vettri Kazhagam’ को रजिस्टर करने के लिए आज चुनाव आयोग में आवेदन कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य आगामी 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है और बुनियादी राजनीतिक बदलाव लाना है जो लोग चाहते हैं। राजनीति मेरे लिए सिर्फ एक और नया करियर नहीं है। यह लोगों का पवित्र कार्य है। मैं लंबे समय से इसके लिए खुद को तैयार कर रहा हूं। राजनीति मेरे लिए कोई शौक नहीं है. यही मेरी गहरी इच्छा है. मैं इसमें खुद को पूरी तरह शामिल करना चाहता हूं। वर्तमान राजनीतिक माहौल से आप सभी परिचित हैं। एक ओर प्रशासनिक कदाचार और भ्रष्ट राजनीतिक संस्कृति, और दूसरी ओर एक विभाजनकारी राजनीतिक संस्कृति जो हमारे लोगों को जाति और धर्म के आधार पर विभाजित करने का प्रयास करती है। हर कोई, विशेष रूप से, तमिलनाडु में एक मौलिक राजनीतिक परिवर्तन के लिए उत्सुक है जो एक निस्वार्थ, पारदर्शी, जाति-मुक्त, दूरदर्शी, भ्रष्टाचार-मुक्त और कुशल प्रशासन का नेतृत्व कर सके।”

कुछ देर बाद यह भी खबरे सामने आरही है की vijay thalapathy अब फिल्मो में काम करना भी छोड़ रहे है, उनका अब सिर्फ 2026 का असेंबली इलेक्शन जितने का लक्ष है. 

pankaj-profile-image

दोस्तों मेरा नाम पंकज पांडे है। में एक आर्ट्स का स्टूडेंट हूँ। मेने मेरे पिताजी से एस्ट्रोलॉजी, भविष्यवाणी जैसी चीजे सीखी है। और इस न्यूज़ वेबसाइट पर में राशिफल और वास्तु शास्त्र से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह की जानकारी लोगों के साथ शेयर करना काफी अच्छा लगता है।

Share This Article
Leave a comment