हाल ही में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर से जुडी कई सारी खबरे सामने आरही थी के अब फिरसे हमें इन दोनों की जोड़ी एकसाथ देखने मिलेगी। और इन खबरों से कपिल और सुनील के फैंस भी काफी खुश हो गए थे। क्योंकि कुछ साल पहिले इन दोनों के बिच हुए विवाद से सभी कपिल शर्मा फैंस और सुनील ग्रोवर फैंस के बिच internet war चल रहा था। पर कल The Great Indian Kapil Show Announcement वीडियो आते ही दोनों के फैंस काफी खुश हो चुके है। चलिए साथियों इस लेख में आगे बढ़ते है और जानते है The Great Indian Kapil Show से जुडी हर एक बाते।
The Great Indian Kapil Show
Netflix India के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर The Great Indian Kapil Show Announcement का वीडियो रिलीज हुआ, इस वीडियो में कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, और राजीव ठाकुर दिखाई दिए। इस शो की अनाउंसमेंट कैसे करें इस बात को लेकर सबके बिच डिस्कशन दिखाया गया, और इसीके साथ इस शो के अनाउंसमेंट डेट को लेकर भी बाते हो रही थी। इस वीडियो से यह बाते बताई गयी के शो 30 मार्च से हमें नेटफ्लिक्स पर देखने मिलेगा, यह शो हर शनिवार के रात ८ बजे आपको नेटफ्लिक्स पर देखने मिलेगा।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह एक कॉमेडी शो होगा जिसमे आपको शानदार कॉमेडी स्किट, और सेलिब्रिटी इंटरव्यू देखने मिलेंगे।

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।