Team India Head Coach: लक्ष्मण, गंभीर, फ्लेमिंग कोण बनेगा नया कोच?

Akash Chavan
2 Min Read

Team India Head Coach राहुल द्रविड़ का कार्यकाल T20 world cup 2024 के बाद ख़त्म होने वाला है। और इसीलिए BCCI एक नए कोच की तलाश में है। और नए कोच की खोज में BCCI ने अप्लीकेशन भी जारी कर दी है, और 27 मई तक नए कोच के लिए अप्लीकेशन भी लिए जायेंगे। राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट T20 world cup 2024 के तुरंत बाद ही खत्म होने वाला है। ऐसे में गौतम गंभीर, विविएस लक्ष्मण, जस्टिन लैंगर और स्टीफेन फ्लेमिंग इन 4 कोच की बोहत ही ज्यादा चर्चा चल रही है, और ऐसा हो भी सकता है की इन्ही चरों में से किसी एक को हमें कोच के रूप में देखने मिले। जिस भी कोच को सेलेक्ट किया जायेगा उसे 3.5 साल के लिए नियुक्त किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now

Rahul Dravid Team India Coaching

दिसंबर 2021 में राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। और उनके कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अगर कुछ परफॉरमेंस की बात करे तो T20 world cup 2022 में टीम इंडिया सेमि फाइनल तक पहुंची थी। उसके बाद WTC 2023 और ODI World Cup में भारत फाइनल तक पहुंची थी, पर इन तीनों ICC ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पायी। अब कुछ ही दिनों बाद T20 world cup 2024 शरू होने वाला है, जिसमे फिर एक बार राहुल द्रविड़ कोचिंग करते हुए दिखाई देंगे। और वर्ल्ड कप ख़त्म होते ही जून 29 को उनका कार्यकाल ख़त्म होने वाला है। और 1 जुलाई 2024 से हमें टीम इंडिया का नया कोच देखने मिलेगा।

Team India Head Coach के पद के लिए सबसे ज्यादा चान्सेस विविएस लक्ष्मण के बन रहे है, क्योंकि पिछले कुछ समय में राहुल द्रविड़ के गैर हाजरी में विविएस लक्ष्मण लगातार टीम से जुड़े हुए थे, और ऐसी उम्मीद भी की जा रही है की वह राहुल द्रविड़ के बाद भारत के कोच बनेंगे।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment