Shark Tank India सीजन ३ जबसे शुरू हुआ है तबसे अपनी डील्स और इनोवेटिव स्टार्टअप्स की वजह से यह शो हर साल की तरह इस साल भी काफी चर्चाओं में आगया है। शार्क्स अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स और डील्स की वजह से काफी चर्चाओं में रहते है। इस सीजन भी एक ऐसी डील हुई हे जिसकी वजह से शार्क्स, शो के मेकर्स और स्टार्टअप के फौन्डिंग मेंबर्स एक बड़ी मुसीबत में फस गए है। चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते है और जानते है की क्या है वो मुसीबत।
30 जनवरी के दिन Shark Tank India सीजन ३ का सातवा एपिसोड आउट हुआ जिस एपिसोड में Tramboo sports ke founder हमाद ट्रम्बू और साद ट्रम्बू हमें इस एपिसोड में देखने मिले। Tramboo Sports की अगर बात करे तो यह एक कश्मीर में स्थित बात बनाने वाली कंपनी है, इस कंपनी के कोफाउंडर हमाद ट्रम्बू और साद ट्रम्बू ने शार्क टैंक इंडिया के एपिसोड में यह दावा किया था की वह इकलौती कंपनी हे जो कश्मीर विलो बैट बनाती है। इस स्टार्टअप ने इस शो में फंडिंग के तौर पर ३% के इक्विटी पर ३० लाख रुपयों की मांग की थी। और शार्क्स अमन गुप्ता और पियूष बंसल ने उनकी इस डील को फाइनल भी कर दिया था।
पर इस एपिसोड के आउट होने के कुछ ही दिनों बाद Cricket Bat Manufacturers Association of Kashmir (CBMAK) ने Tramboo Sports और Sony Pictures Network पर एक मुकदमा ठोक दिया है। दरअसल Tramboo Sports का शार्क टैंक इंडिया का एपिसोड आउट होने के बाद क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को नुक्सान हो गया था।
CBMAK का यह मानना हे की शो में कुछ ऐसे दावे किये गए है जिसके वजह से अन्य कश्मीर में स्थित क्रिकेट बैट मनुफेक्टर्स को इसका भुगतान भुगतना पड रहा है। और CBMAK के अनुसार यह बाते शो पर बताना ठीक नहीं है। इसी वजह से CBMAK ने शार्क टैंक इंडिया के निर्माता और ट्रम्बू स्पोर्ट्स के ऊपर १५ दिन के अंदर लिखित माफीनामा मांगने कहा है, बस इतना ही नहीं अन्य बैट मैन्युफैक्चरर को होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए 100 करोड़ रुपए की मुआवजे की भी मांग रखी है
हेलो दोस्तों मेरा नाम तुषार है। में खबरे दिन भर पर बिज़नेस और फाइनेंस से जुड़े आर्टिकल्स लिखता हूँ। पिछले कई सालो से मेने बिज़नेस और फाइनेंस जैसी केटेगरी पर कंटेंट लिखा है। मुझे इन केटेगरी पर कंटेंट लिखना काफी पसंद है।