8 अप्रैल 2024 को CSK बनाम KKR के बिच मैच खेला गया, यह मैच CSK ने आसानी से जीत लिया। पर इस मैच में कुछ ऐसे दृश्य देखने मिले जिसकी चर्चा पुरे इंटरनेट पर छायी है। इस मैच में CSK के सभी फैंस काफी खुश नजर आये। जैसे ही मैच की शुरुवात हुई तब दूसरे ही गेंद पर KKR ने अपना पहिला विकेट गवा दिया, उसके बाद आने वाले कुछ ओवरों में KKR ने शानदार बल्लेबाजी की मगर रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी ने इस मैच को पूरा घुमा दिया। जडेजा ने अपनी पहिली ही ओवर में 2 विकेट चटकाए जिससे KKR की टीम बैक फुट पर चली गयी। और आने वाले कुछ ओवरों में और भी विकेट गिरने के सिलसिला जारी रहा, और KKR का कोई भी बल्लेबाज अच्छे से गेंद से संपर्क करने में नाकामयाब रहा।
CSK की इस शानदार गेंदबाजी ने KKR को मात्र 137 रनों पर रोक दिया। और इस अगले इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार फॉर्म फिरसे देखने मिला और पिछले कुछ मैचों की तरह इस मैच में भी शिवम् दुबे ने ताबड़तोड़ छक्के लगाकर अपने इरादे साफ़ कर दिए। इस मैच को CSK ने तो आसानी से जीत लिया पर जब शिवम् दुबे का विकेट गिरा तब सभी फैंस धोनी के बल्लेबाजी का इंतज़ार कर रहे थे। और जडेजा ने जान बूझकर मैदान में उतरने का नाटक किया और सभी फैंस के मजे लिए। पर तुरंत ही वह पवैलियन में जाकर बैठ गए, और सभी धोनी फंस धोनी के मैदान में उतारते ही मैदान में जोरो शोरो से शोर करने लगे। और इस मैच में आपने देखा होगा की फैंस धोनी को देखने के लिए इतने उत्सुक थे की, उनके इस शोर से आंद्रे रस्सल ने आपने हातों से दोनों कान बंद कर दिए।
अगर आपको CSK vs KKR मैच से जुडी यह जानकारी अच्छी लगी है, तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।