Rani Pari Web Series List: Web Series Names, Cast, Platform, Release Date

Akash Chavan
4 Min Read

Rani Pari Web Series List: रानी परी एक ऐसी बोल्ड अभिनेत्री जिनकी गिनती इस इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती है। इनके फैंस तो बस किसी भी वेब सीरीज में इनकी एक झलक देखने के लिए बेचैन होते है। रानी परी इस बोल्ड इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री है जो तेजी से आगे बढ़ रही है। हर 1-2 महीने में इनकी नयी वेब सीरीज आती ही रहती है। और इनकी लगभग सभी वेब सीरीज पर काफी शानदार रिस्पांस देखने मिलता है। रानी परी ने मात्र एक साल में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है। उनके फैंस की अगर हम बात करे तो इंस्टाग्राम पर रानी परी के 65,000 से अधिक फॉलोवर्स है, और जल्द ही उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखो में पहुंचने वाली है। आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है और रानी परी की वेब सीरीज लिस्ट (Rani Pari Web Series List) के बारे में डिटेल जानकारी लेते है।

Rani Pari Web Series List

अगर हम रानी परी के वेब सीरीज की बात करे तो उन्होंने 2023 में अधूरी आस (Adhuri Aas ) इस वेब सीरीज से अपना डेब्यू किया था जो की Hunters Original के प्लेटफार्म से रिलीज हुई थी। इन्होने अपनी शुरुवाती कुछ वेब सीरीज जैसे कि सौदा (Sauda), छोटी बहु (Choti Bahu ) में भी Hunters Original के लिए काम किया था, और यह वेब सीरीज लोगों द्वारा काफी पसंद भी की गयी थी। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी एक अच्छी पहचान बननी शुरू हुई, और उन्हें नए नए ओटीटी प्लेटफार्म से ऑफर भी मिलने लगी। अगर हम ओटीटी प्लेटफार्म की बात करे तो अब तक उन्होंने Hunters, Prime Play, VOOVI और Ullu जैसे कई ओटीटी प्लेटफार्म के साथ काम किया है। और उनकी कुछ लोकप्रिय वेब सीरीज की बात करे तो उनमे दामाद जी (Damad Ji), मधुशाला (Madhushaala), पहरेदार (Pehredaar) और छोटी बहु (Choti Bahu) जैसी वेब सीरीज है जो लोगों को काफी पसंद आयी थी। और इन वेब सीरीज ने उन्हें प्रसिद्धि हासिल करने में काफी मदत की।

SR.NoSeries NamePlatform
1Adhuri Aas (2023)Hunters Original
2Sauda (2023)Hunters Original
3Choti Bahu (2023)Hunters Original
4Dosti (2023)Prime Play Original
5Damad Ji (2023)Besharams
6Komal Ki Sawari (2023)WOW Original
7Ulanghan (2023)Besharams
8Maangalik (2023)Prime Play Original
9Dirty Entertainer (2023)WOW Original
10Madhushaala (2023)Prime Play Original
11Pehredaar (2023)Prime Play Original
12Nathuniya (2023)VOOVI Originals
13Hawas (2024)Hunters Original
14Khaat (2024)Hunters Original
15Seal Ajab Hai (2024)Battameez Original
16Sisters (2024)Bull Original
17Mungerilal Ke Haseen Sapne (2024)Bulbul Original
18Red Light (2024)Ullu Original

जिस तेजी से रानी परी वेब सीरीज बना रही है, इससे यह पता चालत है की बस कुछ ही दिनों में उनकी और नयी वेब सीरीज आजाएंगी। जैसे ही उनकी कोई नयी वेब सीरीज आती है तो हम इसकी जानकारी अपडेट कर देंगे।

तो साथियों कैसी लगी आपको यह रानी परी की वेब सीरीज लिस्ट (Rani Pari Web Series List) की जानकारी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
4 Comments