Poonam Pandey Death News कल सोशल मीडिया पर पूनम पांडे की मौत की खबर से काफी हड़कंप मच गयी थी, सभी बडे बडे न्यूज़ वेबसाइट्स और न्यूज़ चैनल ने इस बात को कवर किया था, और सभी ने इस बात को सच भी मान लिया था। मानते भी क्यों नहीं क्युकी पूनम पांडे के खुद के इंस्टागरम अकाउंट से इस बात को रिलीज़ किया गया था. उनके खुदके मैनेजर ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया था की सर्विकल कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गयी है। जानिए फिर आगे क्या हुआ?
Poonam Pandey Latest News:
दरअसल पूनम पांडे की मौत ये बस एक सोशल मीडिया का स्टंट था। जी हां साथियों पूनम पांडे ने जान बूझकर इस खबर को रिलीज़ करवाया था। दो दिन पहिले यानि 1 फरवरी के दिन इस साल के बजट में सर्विकल कैंसर से जुडी एक बडी अपडेट आयी थी, इसी बात को ध्यान में रखते हुए पूनम पांडे ने इस बात पर सभी लोगों का ध्यान खींचने के लिए ख़ास इस स्टंट को किया। पूनम पांडे के डेथ न्यूज़ में यह खबर आयी थी की सर्विकल कैंसर की वजह से उनकी मौत हो चुकी है, और ख़ास यह खबर इसीलिए रिलीज़ की गयी थी क्युकी लोगों के बिच सर्विकल कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़नी चाहिए। और ऐसा हुआ भी। जिन लोगों को सर्विकल कैंसर के बारे में कुछ पता भी नहीं था, उन्हें भी इस बात के बारे में पता चल गया। और पूनम पांडे को भी इस स्टंट के वजह से काफी फायदा मिला।
Poonam Pandey Instagram Video:
देखिये पूनम पांडे ने कैसे इस इंस्टाग्राम वीडियो में इस स्टंट को लेकर सभी बाते साफ़ की है।
दोस्तों मेरा नाम पंकज पांडे है। में एक आर्ट्स का स्टूडेंट हूँ। मेने मेरे पिताजी से एस्ट्रोलॉजी, भविष्यवाणी जैसी चीजे सीखी है। और इस न्यूज़ वेबसाइट पर में राशिफल और वास्तु शास्त्र से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह की जानकारी लोगों के साथ शेयर करना काफी अच्छा लगता है।