आज 30 मार्च को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बिच IPL 2024 का 11th मैच खेला जाने वाला है। अन्य मैचों की तरह एक इंटरेस्टिंग मैच साबित हो सकता है। पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक कुल २ मैच खेले है जिनमे से उन्होंने पहिला मैच जीता था और दूसरा मैच हारा था। और अगर लखनऊ की बात करे तो लखनऊ की टीम ने इस सीजन १ ही मैच खेला हे, और उसमे भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दोनों भी टीमें अपना पहिला पहिला मैच हारकर आ रही है। और अब इस मैच को जितने की इन दोनों टीमों की पूरी कोशिश रहेगी। चलिए साथियों इस लेख में आगे बढ़ते है, और जानते है की कोनसी टीम इस मैच को जीत सकती है, और PBKS VS LSG Dream 11 Team कैसी होनी चहिये।
PBKS VS LSG Match Details
PBKS VS LSG का यह मैच लखनऊ में खेला जाने वाला है। आज शनिवार होने के बावजूद आज एक ही मैच खेला जाने वाला है। इसीलिए आपको यह मैच ठीक 7.30 बजे देखने मिलेगा, और इस मैच का टॉस ठीक 7 बजे उडाया जाएगा। दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी फाइट दे सकती है, PBKS की बात करे तो इनके फॉरेन खिलाडी काफी शानदार प्रदर्शन दे सकते है, शायद आज बेयरस्टो के बदले हमें टीम में सिकंदर रजा देखने मिल सकते है। और लखनऊ की बात करे तो लखनऊ की टीम में भारतीय खिलाडी शानदार प्रदर्शन करते है। और लखनऊ की टीम के पास शदार स्पिन बोलिंग के विकल्प भी मौजूद है।
PBKS Squad and Probable Playing 11
Shikhar Dhawan(c), Jonny Bairstow, Prabhsimran Singh, Liam Livingstone, Sam Curran, Jitesh Sharma(w), Shashank Singh, Harpreet Brar, Harshal Patel, Kagiso Rabada, Rahul Chahar, Arshdeep Singh, Rilee Rossouw, Tanay Thyagarajan, Harpreet Singh Bhatia, Vidhwath Kaverappa, Chris Woakes, Rishi Dhawan, Sikandar Raza, Ashutosh Sharma, Atharva Taide, Nathan Ellis, Shivam Singh, Prince Choudhary, Vishwanath Singh
Shikhar Dhawan(c), Prabhsimran Singh, Sikandar Raza, Sam Curran, Liam Livingstone, Jitesh Sharma(wk), Shashank Singh, Harpreet Brar, Kagiso Rabada, Rahul Chahar. [Impact substitute: Arshdeep Singh]
Probable Playing 11:
LSG Squad and Playing 11
Quinton de Kock, KL Rahul(w/c), Devdutt Padikkal, Ayush Badoni, Deepak Hooda, Marcus Stoinis, Nicholas Pooran, Krunal Pandya, Ravi Bishnoi, Mohsin Khan, Naveen-ul-Haq, Yash Thakur, Mayank Yadav, Prerak Mankad, Krishnappa Gowtham, Amit Mishra, David Willey, Kyle Mayers, Ashton Turner, Shivam Mavi, Manimaran Siddharth, Yudhvir Singh Charak, Arshad Khan, Shamar Joseph, Arshin Kulkarni
Probable Playing 11:
KL Rahul (c&wk), Quinton de Kock, Ayush Badoni, Nicholas Pooran, Marcus Stoinis/Kyle Mayers, Krunal Pandya, Ravi Bishnoi, Mohsin Khan, Yash Thakur, Naveen-ul-Haq. [Impact substitute: Deepak Hooda]
PBKS vs LSG Head to Head
अब तक इन दोनों टीमों के बिच मात्र 3 ही मैच खेले गए है, क्यूंकि लखनऊ की टीम मात्र 2 साल पहिले ही IPL से जुडी है। लखनऊ और पंजाब के बिच खेले गए इन 3 मैचों में से 2 मैच लखनऊ ने जीते है और एक मैच पंजाब ने जीता है। लखनऊ की टीम से इन मैचों में KL Rahul, Marcus Stoinis, Krunal Pandya, और रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया है, और वही अगर पंजाब के खिलाडियों की बात करे तो पंजाब की तरफ से Sikandar Raza, Sam Curran, Jitesh Sharma और Kagiso Rabada ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
PBKS vs LSG Winner Prediction
इन दोनों टीमों के बिच हुआ पिछला मुकाबला पंजाब की टीम ने जीता था। पर अगर टीम कॉम्बिनेशन की बात करे तो लखनऊ की टीम पंजाब के मुकाबले ज्यादा मजबूत नजर आरही है। इस सीजन लखनऊ की टीम में पडिकल की भी एंट्री हुई है जिनका Kagiso Rabada, और Sam Curran के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। जो की इस मैच भी एक शानदार प्रदर्शन कर सकते है। और लखनऊ के मैदान में 2 पिच मौजूद है, एक ब्लैक सॉइल और दूसरी रेड सॉइल, अगर मैच ब्लैक साइल वाली पिच पर खिलाया गया तो आज एक लौ स्कोरिंग मुकाबला देखने मिल सकता है। अगर इस मैच में कोनसी टीम जीतेगी इसके बारे में बताया जाए तो आज लखनऊ की टीम इस सीजन की पहिली जीत अपने नाम दर्ज कर सकती है।
PBKS vs LSG Dream 11 Team
आपको स्मॉल लीग और ग्रैंड लीग के लिए अपने टीम में छोटे मोठे बदलाव करने पड सकते है, इस मैच में कुछ ऐसे खिलाडी मौजूद है जिन्हे आप ग्रैंड लीग में आपके टीम का कप्तान और वाईस कप्तान बना सकते है, तो चलिए पाहिले स्माल लीग की टीम के बारे में जानते है।
PBKS vs LSG Small League Dream 11 Team
यह टीम इन दोनों टीमों के बिच खेले गए पिछले 3 मुकाबलों के डाटा के अनुसार बनायीं गयी है। आप आकर 2,3,4 या 6 मेंबर्स वाली लीग खेल रहे हो तो यह टीम आपको जीत दिला सकती है, इस टीम में छोटे मोठे रिस्क लिए गए है। और वही छोटे मोठे इसक आपको इस मैच में जीत दिला सकते है। अगर सिकंदर रझा इस मैच में इन होते है तो आप उन्हें अपनी टीम में शामिल जरूर करना।
PBKS vs LSG Grand League Dream 11 Team
यह एक रिस्की टीम बनायीं गयी है, इस टीम में हमने कुछ ऐसे खिलाडी बिठाये है जिन्हे 70% से अधिक लोगों ने अपनी टीम में शामिल किया है। और कुछ ऐसे खिलाडी है जिन्हे 10% लोगों ने भी नहीं लिया है।
कुछ इस तरह थी PBKS VS LSG Winner Prediction and Dream 11 Team की जानकारी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।