Panchayat Season 3 Trailer Out: बस कुछ ही दिनों पहिले Panchayat 3 Release Date का खुलासा किया गया था। और 16 मई को Panchayat 3 का ट्रेलर भी आचुका है। जिस तरह का मनोरंजन Panchayat 1, और 2 में देखने मिला था उसी तरह का मनोरंजन 3 में देखने मिलेगा। ट्रेलर से तो यह सीजन पिछले दोनों सीजन से काफी शानदार लग रहा है। और पंचायत 3 फँस की उम्मीद पर खरा भी उतरेगा ऐसा लग रहा है। .
अमेज़न प्राइम पर पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर आते ही सभी फँस काफी खुश हुए है। ट्रेलर के मुताबित फिर एक बार सचिवजी को कई सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। और यह भी सीजन कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होने वाला है। इस सीरीज में जीतेन्द्र कुमार(अभिषेक त्रिपाठी), नीना गुप्ता(मंजू देवी), रघुबीर यादव(ब्रिज भूषण दुबे), फैसल मलिक(प्रल्हाद), चन्दन रॉय(विकास), सान्विका(रिंकी) जैसे पात्र देखने मिलेंगे। और इनके अलावा और भी कई नए करैक्टर दिखाई देने वाले है।
ट्रेलर के शुरू होते ही एक नए सचिव फुलेरा गांव में दिखाई देते है, क्योंकि पुराने सचिव (अभिषेक त्रिपाठी) ने इस्तीफा दे दिया है) और नए सचिव आने से फुलेरा गांव का माहौल बदल गया है। और पुराने सचिव के ट्रांसफर की सभी तैयारियां शुरू है। और गांव की प्रधान मंजू देवी सचिव (अभिषेक त्रिपाठी) का ट्रांसफर रूका देती है। और प्रधान की बेटी रिंकी के साथ भी प्रेम कहानी दिखाई गयी है।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।