Panchayat Season 3 Review In Hindi: आखिरकार Panchayat Season 3 अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो ही गयी, लंबे समय से सभी दर्शक बेसब्री से पंचायत के तीसरे सीजन का इंतज़ार कर रहे थे। मई 2022 में जिस तरह से पंचायत के दूसरे सीजन का अंत हुआ था उससे सभी दर्शक भौक हो गए थे। और पंचायत में आगे क्या होने वाल है इसको लेकर सभी में बेचैनी बनी हुई थी। पर आखिरकार पंचायत 3 28 मई 2024 को रिलीज हो गया है। और जिस तरह सीजन 2 का अंत हुआ था उसी तरह की शुरुवात हमें शुरुवाती कुछ एपिसोड में देखने मिली है। प्रल्हाद अपने बेटे के शहीद होने के सदमे से बाहर नहीं निकल पारहा है। वही विधायक सचिव जी से बदला लेने के चक्कर में उनका तबादला कर देते है। फुलेरा में एक नए सचिव का आगमन होता है, रिंकी और सचिव जी एक दूसरे के नजदीक आते है। वही भूषण प्रधान की खुर्सी हासिल करने के लिए सभी तरह के जुगाड़ लगता है। और इस सीजन को देखकर आपकी मिर्जापुर की यादे भी ताजा हो जाएगी।
क्या है Panchayat Season 3 की कहानी?
अगर सीजन ३ के कहानी की बात करे तो इस सीजन में पहले कुछ एपिसोड में आप भाउक हो सकते हो। क्योंकि आपको पता ही होगा किस तरह सीजन 2 का अंत हुआ था। वही कहानी आगे कंटिन्यू रहती है। और सीरीज के शुरुवाती कुछ एपिसोड आपको भाउक कर सकते है। पर कुछ एपिसोड बाद फिर एक बार पंचायत में ड्रामा देखने मिलता है जो सभी पंचायत के फैन चाहते है। और इस सीजन के अंत में आपको ऐसा लगने लगेगा की आप मिर्जापुर ही देख रहे हो। सीजन 3 में भी सभीने अपना किरदार जम कर निभाया है।
और इस सीरीज के रिलीज होते ही यह सीरीज पुरे इंटरनेट पर छायी हुई है। कुछ दर्शकों ने तो सीजन 3 का लुफ्त उठाने के लिए सीजन 1 और 2 भी देख लिया है, ताकि सीजन 3 उन्हें अच्छे से समझे।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।