Panchayat 3 Release Date Out: फिर एक बार फुलेरा गांव में बैठेगी पंचायत

Akash Chavan
2 Min Read

Panchayat 3 Release Date Out: amazon prime की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक यानी पंचायत 3 (Panchayat 3) की रिलीज डेट को लेकर एक बोहत ही बढ़ी अपडेट सामने आयी है। पिछले 2 सीजन के इस मजेदार अनुभव के बाद हर किसीको पंचायत 3 का बेसब्री से इंतज़ार था, और लंबे समय से लोग panchayat 3 release date को लेकर बेचैन थे। और उन सभी के लिए एक बोहत ही बड़ी खुशखबरी आचुकी है क्योंकि पंचायत 3 की रिलीज डेट आचुकी है। आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और p panchayat 3 release date, panchayat 3 cast जैसी और भी कई जानकारियां जान लेते है।

पंचायत वेब सीरीज बस कुछ ही दिनों में amazon prime पर आने वाली है, पंचायत सीजन 1, और पंचायत सीजन 2 के सक्सेस के बाद OTT की दुनिया में इस सीरीज ने काफी नाम बना लिया और भारत की सबसे बड़ी बड़ी वेब सीरीजों में अपना नाम शामिल कर लिया। जो लोगों ने पंचायत वेब सीरीज देखि नहीं है, उन्हें यह सीरीज काफी पसंद आने वाली है, क्योंकि इस सीरीज की स्टोरी ही कुछ इस तरह की है की हर किसी को एक रियल लाइफ अनुभव जैसा फील होगा। इस सीरीज में गांव में किस तरह फ्रेम पंचायत चलती है उसके बारे में बताया गया है।

Panchayat 3 Release Date

इस सीरीज के मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। बस आने वाले कुछ ही हप्तों के बाद यानी 28 मई के दिन पंचायत 3 रिलीज होने वाली है। और फिर एक बार सचिव जी प्रधान जी और सभी सपोर्टिंग करैक्टर की धांसू एक्टिंग फिर एक बार देखने मिलने वाली है।

Panchayat 3 Cast

Actor/ActressCharacter Name
Jitendra KumarAbhishek Tripathi
Neena GuptaManju Devi
Raghubir YadavBrij Bhushan Dubey
Faisal MalikPrahlad
Chandan RoyVikas
SanvikaaRinki

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

Share This Article
1 Comment