Murder Mubarak Trailer: आज ५ मार्च के दिन आउट हो चूका है। और जिस तरह इसके टीज़र को पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने मिला था, कुछ उसी तरह इसका ट्रेलर आने के बाद रिस्पॉन्स देखने मिला है। अगर आप एक क्राइम थ्रिलर मूवी देखना पसंद करते है तो आपको यह फिल्म काफी पसंद आसक्ति है। तो दोस्तों चलिए इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है और Murder Mubarak इस फिल्म से जुडी सभी बाते जानते है, जैसे की murder mubarak cast, murder mubarak crew, murder mubarak trailer, और इसके साथ इस फिल्म से जुडी सभी जानकारिया हम इस आर्टिकल में जानने वाले है।
Murder Mubarak Trailer
Murder Mubarak Trailer: में आपको काफी सालो बाद करिश्मा कपूर फिरसे स्क्रीन पर दिखयी देगी। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में आपको काफी सारे अभिनेता और अभिनेत्री देखने मिलेंगी। सभी के पसंदीदा एक्टर पंकज पांडेय ACP की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। इस ट्रेलर के आउट होने के बाद इस ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स देखने मिल रहा है। इस ट्रेलर के कमेंट सेक्शन से ही पता लगाया जा सकता है की, सभी फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे है।
Murder Mubarak Cast & Crew
- Director: Homi Adajania
- Writers: Anuja Chauhan, Gazal Dhaliwal, Suprotim Sengupta
- Cast: Pankaj Tripathi, Sara Ali Khan, Vijay Varma, Dimple Kapadia, Karisma Kapoor, Sanjay Kapoor, Tisca Chopra, Aashim Gulati, Priyank Tiwari, Deven Bhojani, Brijendra Kala.
साथियों कुछ इस तरह थी Murder Mubarak Trailer से जुडी जानकारी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।