MS Dhoni सेल्फिश है? सोशल मीडिया पर बना धोनी का मजाक

Akash Chavan
3 Min Read

CSK VS KXIP के मैच में एक ऐसा हादसा देखने मिला जिसके बाद सोशल मीडिया पर, और हर जगह धोनी का काफी मजाक बनाया जा रहा है। इस मैच में चेन्नई की टीम की शुरुवात धीमी हुई पर एक अच्छी शुरुवात थी। इस मैच में कप्तान ऋतुराज और मैनेजमेंट से कई लिए गए निर्णय गलत साबित हुए जिसकी बदौलत पंजाब ने यह मैच आसानी से जित लिया। पर इस मैच के हार जित से ज्यादा चर्चा धोने के सेल्फिश होने की हो रही है। आइये जानते है इस मैच में ऐसा क्या हुआ जिस लिए सभी दोनी को सेल्फिश कहने में लगे है।

CSK VS KXIP के इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहिले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। और चेन्नई को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। चेन्नई की शुरुवात ठीक ठाक साबित हुई। पॉवरप्ले में चेन्नई ने विकेट तो नहीं गवाया पर स्कोर भी बोहत काम किया था। 7 से 15 ओवर के बिच चेन्नई के बल्लेबाजों नो बोहत ही ख़राब बल्लेबाजी की जिसके चलते कल चेन्नई का स्कोर बोहत ही कम देखने मिला। और चेन्नई की और से कुछ ऐसे निर्णय लिए गए जिससे फंस काफी निराश हो गए। चेन्नई के पिछले मुकाबले में ही Daryl Mitchell ने शानदार बल्लेबाजी करते हुई अर्धशतक ठोका था, पर इस मैच में उन्हें मात्र एक ही गेंद खेलने मिली। पूरी तरह से बैटिंग आर्डर में गड़बड़ देखने मिली।

Daryl Mitchell को 6 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी दी गयी। और जब इस मैच के आखिरी ओवर में धोनी और Daryl Mitchell बल्लेबाजी कर रहे थे तब इस ओवर के तीसरी गेंद पर धोनी ने एक कवर्स पे शॉट मारा जो गेंद सैम करण के हात में गयी और इस गेंद पर आसानी से एक रन होना चाहिए था। Daryl Mitchell इस गेंद पर रन लेने के लिए भागे भी थे, पर धोनी ने रन लेने से इंकार कर दिया और Daryl Mitchell को फिरसे नॉन स्ट्राइक एन्ड पर भागना पड़ा। अगर यह बॉल डायरेक्ट हिट होती तो Daryl Mitchell को अपना विकेट गवाना पड़ता था। धोनी के इस बर्ताव से सभी लोग धोनी को सेल्फिश कहने लगे और सोशल मीडिया पर #selfish का हैशटैग भी ट्रेंडिंग पर चल रहा था।

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment