MI VS PBKS Winner Prediction and Dream 11 Team: IPL 2024 Match-33

Akash Chavan
6 Min Read

MI VS PBKS Winner Prediction and Dream 11 Team: आज मुंबई बनाम पंजाब के बिच मैच खेला जाने वाला है, यह मैच काफी मजेदार साबित हो सकता है, क्युकी एक तरफ स्ट्रांग बल्लेबाजों वाली टीम है, तो दूसरी तरफ स्ट्रांग गेंदबाजों वाली टीम है। ऐसे में यह देखने मजा आएगा की कोनसी टीम आज किसपे भारी पढ़ सकती है। इस सीजन के आईपीएल में हर एक मैच बोहत ही मजेदार बन रहा है, और इस सीजन बोहत सारे आईपीएल के रिकॉर्ड भी टूट चुके है, इसीलिए अगले मैच में क्या होगा, कौनसा नया रिकॉर्ड बनेगा यह देखने में हर किसीको काफी मजा आरहा है। और आजके इस मैच में दोनों भी टीम एक दूसरे से बिलकुल भी काम नजर नहीं आरही है इसीलिए आजका यह मैच और भी मजेदार नजर आरहा है। आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और जानते है MI VS PBKS Winner Prediction और MI VS PBKS Dream 11 Team.

MI VS PBKS IPL 2024 Match 33 Details

आजका यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जो आज शाम के 7.30 बजे शुरू होगा, इस मैच का टॉस हर मैच की तरह ठीक 7 बजे होने वाला है। वही अगर पॉइंट्स टेबल की बात करे तो मुंबई की टीम ने अब तक 6 मैच खेले है और उनमे से मात्र 2 ही मैच जीते है, और मुंबई की टीम 9th पोजीशन पर मौजूद है, वही पंजाब के टीम की बात करे तो पंजाब की टीम भी 6 मुकाबलों में से मात्र 2 ही मैच जीत पायी है और मुंबई के ऊपर यानि 8th पोजीशन पर मौजूद है। इस मैदान में बल्लेबाजों को काफी मदत मिलती है, पर पॉवरप्लेय के कुछ शुरुवाती ओवरों में संभल कर खेलना पढता है। इस मैच में Jasprit Bumrah, Sam Curran, Arshdeep Singh, और Kagiso Rabada जैसे गेंदबाजों को काफी मदत मिल सकती है।

MI Squad and Probable Playing 11

Rohit Sharma, Ishan Kishan(w), Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Hardik Pandya(c), Tim David, Romario Shepherd, Mohammad Nabi, Shreyas Gopal, Gerald Coetzee, Jasprit Bumrah, Akash Madhwal, Dewald Brevis, Naman Dhir, Nehal Wadhera, Harvik Desai, Shams Mulani, Arjun Tendulkar, Kumar Kartikeya, Shivalik Sharma, Anshul Kamboj, Nuwan Thushara, Kwena Maphaka, Luke Wood, Piyush Chawla

Probable Playing 11: Rohit Sharma, Ishan Kishan (wk), Tilak Varma, Hardik Pandya (C), Tim David, Mohammad Nabi, Romario Shepherd, Shreyas Gopal, Gerald Coetzee, Jasprit Bumrah, Akash Madhwal [Impact sub: Suryakumar Yadav]

PBKS Squad and Probable Playing 11

Atharva Taide, Jonny Bairstow, Prabhsimran Singh, Sam Curran(c), Jitesh Sharma(w), Shashank Singh, Liam Livingstone, Ashutosh Sharma, Harpreet Brar, Harshal Patel, Kagiso Rabada, Arshdeep Singh, Rahul Chahar, Vidhwath Kaverappa, Harpreet Singh Bhatia, Nathan Ellis, Tanay Thyagarajan, Shivam Singh, Shikhar Dhawan, Rilee Rossouw, Chris Woakes, Rishi Dhawan, Sikandar Raza, Prince Choudhary, Vishwanath Singh

Probable Playing 11: Jonny Bairstow, Atharva Taide, Sam Curran (C), Liam Livingstone, Jitesh Sharma (wk), Shashank Singh, Ashutosh Sharma, Harpreet Brar, Harshal Patel, Arshdeep Singh, Kagiso Rabada [Impact sub: Prabhsimran Singh/Rahul Chahar]

MI VS PBKS Head to Head Records

इन दोनों टीमों के बिच अब तक कुल 31 मुकाबले हुए है, जिनमे से 16 मुकाबले मुंबई ने जीते है, वही 15 मुकाबले पंजाब ने जीते है। और अगर हम पिछले 5 मुकाबलों की बात करे तो इन मुकाबलों में पंजाब की टीम 3-2 से आगे रही है। पिछले कुछ मुकाबलों में मुंबई की तरफ से Ishan Kishan, Suryakumar Yadav, Tilak Varma और Jasprit Bumrah ने शानदार प्रदर्शन किया है, वही पंजाब के खिलाडियों की बात करे तो पंजाब की और से Sam Curran, Liam Livingstone, Jitesh Sharma, Arshdeep Singh, और Kagiso Rabada का बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिला है।

MI VS PBKS Winner Prediction

आजके इस मैच में कोनसी टीम जीतेगी यह बताना बोहत ही मुश्किल साबित हो सकता है। क्योंकि एक तरफ मजबूत बल्लेबाजों की टीम है तो दूसरी तरफ मजबूत गेंदबाजों की टीम है। आजके इस मैच में अगर टीम कॉम्बिनेशन और ग्राउंड के अनुसार पंजाब के टीम के जितने के ज्यादा अवसर बन रहे है। पर अगर मुंबई के बल्लेबाज पॉवरप्ले में अपने विकेट नहीं गवाते तो मुंबई की टीम यह मैच जित सकती है। आजके इस मैच में पंजाब को जित दिलाने में Kagiso Rabada, Arshdeep Singh और Sam Curran की मुख्य भूमिका होगी, वही अगर मुंबई की बात करे तो इन्हे बस पॉवरप्ले में संभलकर बल्लेबाजी करनी है, अगर इनका पॉवरप्ले अच्छा बिता तो आज मुंबई की टीम आसानी से यह मैच जित सकती है।

MI VS PBKS Dream 11 Team

Small league Team:

Grand League Team:

akash chavan

दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment