बस कुछ ही दिनों पहिले यानी 12 जनवरी को कटरीना और विजय सेतूपती की मेरी ख्रिसमस यह फिल्म रिलीज हुई थी। और इस फिल्म के रिलीज के बाद यह फिल्म काफी चर्चाओं में थी। काफी लोगों को यह मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्म काफी पसंद आयी थी। पर जिन लोगों ने इस फिल्म को देखा नहीं था उन सभी के लिए एक गुड न्यूज़ है। कटरीना और विजय सेतूपती की Merry Christmas Ott Release Date आउट हो चुकी है, और बोहत ही जल्दी आपको यह फिल्म देखने मिलने वाली है। तो चलिए इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है और जानते है की कब और कहा यह फिल्म रिलीज होने वाली है।
Merry Christmas Ott Release Date
कटरीना और विजय सेतूपती की मेरी ख्रिसमस ८ मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। जो लोग इस फिल्म के Ott Release Date के लिए लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे उन सभी के लिए यह एक बोहत बड़ी खुश खबरि हो सकती है।
Merry Christmas Box Office Collection
इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.3 करोड़ की कमाई की थी। और कुल 26.25 की लाइफटाइम इंडिया से कलेक्शन किया। इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया था।
दोस्तों मेरा नाम आकाश चव्हाण है, में पिछले ४ सालों से Blogging और SEO से जुडी चीजों पर काम कर रहा हूँ। इस सभी के साथ मुझे कंटेंट लिखना भी काफी पसंद है। Khabare Din Bhar पर में स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़े कंटेंट लिखता हूँ।